
IFFA 2019: इस बार मां- पापा के लिए सरप्राइज प्लान कर रही हैं सारा, सलमान भाईजान भी देंगे खास परफॅार्मेंस
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ( sara ali khan ) ने पिछले साल फिल्म केदारनाथ ( kedarnath ) से बॅालीवुड में डेब्यू किया है। इसके बाद से एक्ट्रेस की पॅापुलेरिटी आसमान छू रही है। सारा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। अब जल्द ही वे पहली बार आइफा अवॉर्ड का हिस्सा बनेंगी। खास बात यह है कि इस शामिल होने के साथ- साथ वह एक खास परफॉर्मेंस भी देने वाली हैं। उन्होंने बताया है कि वे इस साल अपने मम्मी- पापा के गानों पर उन्हें ट्रीब्यूट देने वाली हैं।
आइफा अवॉर्ड में शामिल होने को लेकर एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, 'मैं अपनी फिल्म के गाने पर डांस करने वाली हूं, मगर कुछ खास भी होने वाला है, मैं अपने मॉम डैड के डांस नम्बर पर भी परफॉर्म करने वाली हूं। यह आइफा में मेरा पहला अवॉर्ड फंक्शन होने वाला है और मैं इसमें परफॉर्म भी करने वाली हूं, मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं अब इस इंडस्ट्री का हिस्सा बन चुकी हूं, मेरे लिए यह बहुत एक्साइटिंग है, मैं बचपन से आइफा देखती आई हूं, और अपने पापा के साथ भी कई बार गई हूं।'
सारा ने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया, 'पिछले साल मैं अपने पापा के साथ न्यू जर्सी गई थी जहां आइफा हो रहे थे, लेकिन मैं वो फंक्शन अटैंड नहीं कर पाई, क्योंकि मेरे पापा ने कहा कि अगर मुझे न्यौता नहीं है तो मुझे वहां नहीं जाना चाहिए'। आपको बता दें जल्द होने वाले आइफा अवॉर्ड में सारा के अलावा रणवीर सिंह ( ranveer singh ) , माधुरी दीक्षित ( madhuri dixit ) , सलमान खान ( salman khan ) , कैटरीना कैफ ( katrina kaif ) और विक्की कौशल ( vicky kaushal ) भी परफॉर्म करने वाले हैं।'
गौरतलब है कि इन दिनों सारा फिल्ममेकर डेविड धवन की फिल्म 'कूली नं 1' ( coolie no. 1 ) की शूटिंग में व्यस्त हैं। इन दिनों वह फिल्म के डांस नम्बर की रिहर्सल में व्यस्त चल रही हैं। इस फिल्म में सारा के साथ वरुण धवन लीड किरदार निभाने वाले हैं। इसके अलावा हाल ही में उन्होंने इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल 2' ( love aajkal 2 ) की शूटिंग पूरी की है। इस मूवी में वह कार्तिक आर्यन ( kartik aaryan ) के साथ रोमांस करती दिखाई देंगी।
Published on:
18 Sept 2019 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
