27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIFA: सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफर का अवॉर्ड जीतने वाले रुएल ने बताया कैसे नचाया रेमो को

कोरियोग्राफर-अभिनेता इस फिल्म से बतौर अभिनेता पदार्पण कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Jun 25, 2018

ruel dausan

ruel dausan

'गलती से मिस्टेक' गीत के लिए यहां आइफा अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफर का पुरस्कार जीतने वाले रुएल दौसन वरिंदनी का कहना है कि 'बू या' में रेमो डिसूजा को कोरियोग्राफ करने में बहुत मजा आया। कोरियोग्राफर-अभिनेता इस फिल्म से बतौर अभिनेता पदार्पण कर रहे हैं।

वरिंदनी ने अपनी सहयोगी दित्या सागर भांडे के साथ रिएलिटी शो 'सुपर डांसर' का पहला संस्करण जीता था। वरिंदनी ने बताया, 'सुपर डांसर' के बाद, हमने रेमो डिसूजा के साथ एक फिल्म की। इसमें वह बतौर अभिनेता पदार्पण कर रहे हैं। इसमें सभी गानों में निर्देशन और कोरियोग्राफी मैंने की है। फिल्म का नाम 'बू या' है। यह जल्द रिलीज होगी।'

रेमो को कोरियोग्राफ कर मजा आया:
उन्होंने कहा, 'रेमो के साथ काम करने और उन्हें कोरियोग्राफ करने में बहुत मजा आया। मैंने इस फिल्म में 'सुपर डांसर' के सभी बच्चों को लिया है इसलिए यह बच्चों के लिए नृत्य आधारित फिल्म होगी।'

आखिर सच हो गया:
'गलती से मिस्टेक' के लिए तारीफ मिलने पर वरिंदनी ने कहा, 'मुझे लगता था कि यहां पहुंचने के लिए मुझे बहुत इंतजार करना पड़ेगा.. मुझे नहीं पता कि हुआ क्या। गाना फिल्माया गया और कोरियोग्राफी वायरल हो गई। मुझे कई पुरस्कार मिले और मुझे उम्मीद थी कि मैं आईफा पुरस्कार जीतूंगा और आखिर यह सच हो गया।'यह गाना फिल्म 'जग्गा जासूस' में अभिनेता रणबीर कपूर पर फिल्माया गया था। आईफा पुरस्कार समारोह गुरुवार को शुरू हुआ था।

जग्गा जासूस को मिले तीन अवॉर्ड:
रणबीर कपूर की फिल्म 'जग्गा जासूस' बॉकस पर ताके कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन आईफा 2018 में इस फिल्म ने तीन अवॉर्ड अपने नाम किए। फिल्म को बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर, बेस्ट कोरियोग्राफी और स्पेशल इफेक्ट्स के लिए अवॉर्ड मिला है। ये अवॉर्ड वहां मौजूद म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम ने लिए। टेक्निकल कैटेगरी में और भी कई फिल्मों को अवॉर्ड्स दिए गए। नितेश तिवारी और श्रेयस जेनस को फिल्म 'बरेली की बर्फी' के लिए बेस्ट स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड दिया गया तो हितेश केवल्य को फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' के लिए बेस्ट डायलॉग्स और वेंकट मैथ्यू को फिल्म 'न्यूटन' के लिए बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड मिला।