
katrina deepika and Alia
19वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी (आईफा) अवॉर्ड्स का आगाज 22 जून शुक्रवार शाम को हो चुका है। बॉलीवुड के कई अभिनेता और अभिनेत्रियां बैंकॉक पहुंच चुके हैं। शुक्रवार को इन सितारों ने आईफा की प्रेस कांफ्रेंस में शिरकत की और शाम को स्टेज पर परफॉर्म भी किया। बता दें कि बॉलीवुड से आयुष्मान खुराना, वरुण धवन, अर्जुन कपूर,कार्तिक आर्यन,करण जौहर, बॉब देओल, अनिल कपूर, कृति सेनन, मौनी रॉय,श्रद्धा कपूर जैसे स्टार्स आईफा में शिरकत करने बैंकॉक पहुंच चुके हैं। कुछ सितारे आज बैंकॉक के लिए रवाना हुए। बॉलीबुड सितारों ने इस इवेंट में पहुंच कर इसमें चार चांद लगा दिए। बता दें कि श्रद्धा कपूर, नुसरत भरुचा, मौनी रॉय, रेखा, दिया मर्जा, यूलिया वंतूर, उर्वशी रौतेला और कृति सेनन जैसी अभिनेत्रियां आईफा अवॉर्ड 2018 में अपनी अदाओं का जादू बिखेरती नजर आ रही हैं। लेकिन बॉलीवुड की कुछ टॉप अभिनेत्रियां इस बार आईफा में नजर नहीं आ रही हैं।
बॉलीवुड की ये टॉप अभिनेत्रियां नहीं पहुंची आईफा में:
बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा और प्रिसंका चोपड़ा अभी तक आईफा में नजर नहीं आई हैं।
दीपिका शादी की तैयारियों में व्यस्त:
बता दें कि दीपिका वर्ष 2014, 2015 और 2016 में आईफा अवॉर्ड में शिरकत की थी लेकिन इस बार वे आईफा में नजर नहीं आ रही हैं। बताया जा रहा है कि दीपिका जल्द ही रणवीर सिंह के साथ शादी के बंधन में बंध सकती हैं। ऐसे में वे अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त चल रही है। इसी वजह से वह आईफा में नहीं जा रही हैं।
प्रियंका ब्वॉयफ्रेंड के साथ व्यस्त:
प्रियंका चोपड़ा भी इस बार आईफा में नजर नहीं आईं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दीपिका अपने विदेशी ब्वॉयफ्रेंड निक जोनास को लेकर भारत आईं हैं। बताया जा रहा है कि वह निक को अपनी मां मधु चोपड़ा से मिलवाने के लिए आईं हैं। ऐसे में उनका भी आईफा में जाने का इरादा कम ही लग रहा है।
आलिया को लगी चोट:
आलिया भट्ट भी को हाल में चोट लग गई। बता दें कि फिल्म 'कलंक' की शूटिंग के दौरान आलिया को चोट लग गई। इस चोट की वजह से ही आलिया आईफा में शिरकत नहीं कर पा रही हैं। हालांकि रणबीर कपूर शनिवार को आईफा के लिए बैंकॉक रवाना हो गए।
अनुष्का शूटिंग में व्यस्त:
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं। बता दे कि अनुष्का फिल्म 'जीरो' और 'सुई—धागा' में नजर आने वाली हैं। बताया जा रहा है कि इन फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त होने की वजह से ही वह आईफा में शामिल नहीं हो पाई हैं।
कैटरीना कैफ:
अभिनेत्री कैटरीना कैफ इन दिनों अभिनेता सलमान खान और उनकी टीम के साथ दा दबंग टूर पर गईं हैं। इसी वजह से वह आईफा में शामिल नहीं हो रही हैं।
Published on:
23 Jun 2018 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
