Rakhi Sawant Aamir Khan Third Wedding : राखी सावंत आईफा अवॉर्ड्स 2023 में पहुंची। जहां उन्होंने अपने स्टाइलिश लुक से ग्रीन कार्पेट पर अपने हुस्न के जलवे बिखेरे। इस मौके पर राखी सावंत ने आमिर खान की तीसरी शादी पर कुछ ऐसा कह दिया। जिसकी चर्चा अब तेजी से हो रही है।
अबू धाबी में आईफा अवॉर्ड्स 2023 (IIFA 2023) का जश्न देखने लायक रहा। जहां बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा और सभी अपने बेस्ट अंदाज में नजर आए तो वहीं दौरान आईफा 2023 के कई वीडियो और फोटो सामने आए हैं। कई हसीनाओं ने ग्रीन कार्पेट पर अपने ग्लैमरस लुक से जलवे बिखेरे। इस मौके पर ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) भी ग्रीन कार्पेट पर पहुंची। राखी गुलाब लुक में बेहद स्टाइलिश अंदाज में दिखाई दीं। इस बीच मीडिया से उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिसकी चर्चा अब तेजी से हो रही है।
आईफा अवॉर्ड सेरेमनी 26 मई और 27 मई को हुई। ऐसे इवेंट की शान मानी जाने वाली आइटम क्वीन राखी सावंत का ग्रीम कार्पेट लुक भी सामने आ चुका है। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राखी अपने आईफा ग्रीन कार्पेट लुक को फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रही हैं। इस दौरान उन्होंने इंटरव्यू दिया और बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की तीसरी शादी की चर्चाओं पर मुहर लगा दी।
इंटरव्यू के दौरान राखी से पूछा गया कि उनके तीन फेवरेट स्टार्स कौन हैं। इस पर राखी ने कहा कि सबसे पहले सलमान खान फिर शाहरुख खान और फिर तीसरे स्टार का नाम लेते हुए कहा वहीं जिसकी तीसरी शादी होने वाली है आमिर खान।
राखी सावंत का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं आमिर खान की तीसरी शादी के चर्चे फिर से शुरू होने लगे हैं। बता दें कि पिछले काफी समय से गॉसिप गलियारों में ऐसी चर्चा है कि आमिर खान और 'दंगल' गर्ल एक्ट्रेस फातिमा सना शेख एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हाल ही में दोनों की पिकलबॉल खेतले हुए एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थी। हालांकि दोनों स्टार्स ने अब तक इन खबरों पर अपना कोई रिएक्शन नहीं दिया है।