23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIFA 2025: माधुरी दीक्षित से लेकर नुसरत भरूचा तक, जयपुर में बॉलीवुड सितारों की ‘मुंह दिखाई’, देखें तस्वीरें

IIFA 2025: 400 से ज्यादा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जयपुर पहुंचेंगे। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बॉलीवुड सितारों के स्वागत के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Mar 07, 2025

Bollywood stars reached Jaipur for IIFA 2025 Awards

आईफा 2025 (IIFA) अवॉर्ड्स समारोह के लिए जयपुर तैयार है। शहर में बॉलीवुड सितारों का आगमन शुरू हो गया है। जयपुर एयरपोर्ट पहुंचते ही बॉलीवुड सितारों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं। दरअसल, इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (IIFA) अपना सिल्बर जुबली सेलिब्रेशन जयपुर में कर रही हैं।

IIFA 2025

जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में आईफा 2025 की 8-9 मार्च को सिल्वर जुबली मनाई जाएगी। इससे पहले ही गुलाबी शहर में बॉलीवुड सितारों का आगमन शुरू हो गया है।

IIFA 2025

रविवार तक 400 से ज्यादा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जयपुर पहुंचेंगे। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बॉलीवुड सितारों के स्वागत के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।

IIFA 2025

प्रवेश द्वार पर एक कियोस्क बनाया गया है, जहां पर आईफा ट्रॉफी रखी गई है। वहां सेलिब्रिटीज फोटो क्लिक करवा रहे हैं। खास बात यह है कि आम यात्री भी इस ट्रॉफी के साथ सेल्फी ले सकते हैं।

IIFA 2025

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने, नुसरत भरूचा, अभिनेता अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना, विजय वर्मा और नोरा फतेही जयपुर पहुंच चुके हैं। आज कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर, शाहरुख खान, करण जौहर, श्रेया घोषाल और सचिन-जिगर आएंगे।

IIFA 2025

आईफा 2025 की थीम 'सिल्वर इज़ द न्यू गोल्ड' रखी गई है। जो इस अवॉर्ड शो के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए खास तौर पर तैयार की गई है।

IIFA 2025

यह आयोजन बॉलीवुड सितारों, म्यूजिक परफॉर्मेंसेज और शानदार अवॉर्ड नाइट्स से भरपूर रहेगा। फैंस और सिनेप्रेमियों के लिए यह मौका बेहद खास होने वाला है, क्योंकि अगले दो दिनों तक जयपुर में बॉलीवुड का जलवा देखने को मिलेगा।