
IIFA 2018 इवेंट इस बार बैंकॉक में हो रहा है। इसके लिए लोकप्रिय थियेटर 'सियाम निरामित' को चुना गया है। इस बार IIFA में ब्लैक कलर का जादू देखने को मिल रहा है। बता दें कि IIFA में ग्रीन कारपेट से लेकर स्टेज तक अधिकतर सितारे ब्लैक ड्रेस पहने नजर आए। आईए जानते हैं। कि किन-किन सितारों ने ब्लैक ड्रेस में एंट्री मारी।

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने ब्लैक कलर का कुर्ता पहना था।

राधिका आप्टे ने ब्लैक गाउन में रैंप वॅाक किया। वहीं डयना पैंटी ने ब्लैक आउटफिट पहने नजर आईं। दोनों ने डिजाइनर विक्रम फाटनिस के एस कलेक्शन के लिए रैंप वॅाक किया।

श्रृद्धा कपूर तो मानों अपनी ब्लैक ड्रेस पर हजारों सितारें लपेटे ग्रीन कारपेट पर पहुंची।

कोंकणा सेन भी लंबे समय के बाद नजर आईफा आवार्ड शो में नजर आ आईं। उन्होंने भी ब्लैक ड्रेस पहनी हुई थी।

वरुण धवन ब्लैक सूट में काफी हॉट दिख रहे थे।

'रेस 3' से एक बार फिर फेम पाने वाले बॉबी भी ब्लैक सूट में काफी जच रहे थे।