10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIFA 2018 LIVE STREAMING: TV नहीं देख पा रहें तो यहां देखें IIFA अवॉर्ड्स 2018 का लाइव शो

फैंस के पास जुलाई माह में भी इसे देखने का एक अवसर रहेगा।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jun 23, 2018

iifa awards 2018 live streaming

iifa awards 2018 live streaming

आईफा अवॉर्ड 2018 का आगाज 22 जून को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में हो चुका है। इस अवॉर्ड शो को दर्शक हर साल ही देखना काफी पसंद करते है। ऑडियंस जल्द ही अपने पसंदीदा सेलेब्स अर्जुन कपूर, वरुण धवन, कृति सेनन और बॉबी देओल और साथ ही कई और स्टार को आईफा स्टेज पर देख पाएंगे। बता दें कि बॉबी देओल ने फिल्म 'रेस 3' से कमबैक किया है और सात साल बाद स्टेज परफॅार्मेंस देने के लिए कहा है। आप इस अवॉर्ड शो का मजा घर बैठे ऑनलाइन और टीवी चैनल पर ले सकते हैं।

इस टीवी चैनल पर और ऑनलाइन देख पाएंगे अवॉर्ड शो
हाल में इस शो के सहयोगी राज नायक ने कहा कि 'हमें आईफा के साथ लगातार चौथी बार रही साझेदारी से बहुत प्रसन्नता है। साथ ही इस IIFA का जादू हम लाए हैं जो साल दर साल वैश्विक दर्शकों के लिए है। हमने तय किया है कि इस संस्करण के डीजिटल प्लेटफॉर्म, वीओओटी की साझेदारी के साथ-साथ हम नए विस्टा खोलेंगे और सभी सीमाओं को चुनोती देंगे।

जैसा कि भारतीय सिनेमा नए मानक की स्थापना करने के लिए तैयार है। आईफा और अब पाॅवर का जश्न मनाएंगे और अपने दर्शको के लिए अच्छे कटेंट उपलब्ध कराएंगे जो उनकी जिंदगी को उज्जवल बनाने में मदद करेंगे साथ ही दर्शक जुलाई माह में घर बैठे IIFA के अनुभव को जान सकेंगे।'

सपना चौधरी के फैंस के लिए खुशखबरी, अपना डांस वीडियो डालकर जीत सकते हैं 50,000 रुपए का ईनाम, जानें पूरी खबर

IIFA AWARDS 2018: लोगों को नहीं पसंद आया उर्वशी का ये ग्रीन कार्पेट लुक, कहा-गोल्डन चादर लपेट कर आ गई...

वीकेंड तक रहेगा आईफा का जलवा
बता दें कि IIFA अवॉर्ड शो 2018 का जलवा 22 जून से 24 जून तक रहेगा। लेकिन फैंस के पास जुलाई माह में भी इसे देखने का एक अवसर रहेगा। वूट एप पर भी अवॉर्ड शो को देखा जा सकता हैं।

iifa awards 2018 18 के ऑर्गेनाइजर्स ने फैंस को दिया ये खास SURPRISE! ट्विटर पर जारी किए...

IIFA rocks 2018 : डायना पेंटी और राधिका आप्टे ने रैंप पर बिखेरे खूबसूरती के जलवे, ब्लेक ड्रेस में दिखीं HOT!