30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIFA Awards 2018: एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने आएकॅानिक सॉन्ग पर डांस कर बढ़ाई फैंस की धड़कनें, अदाएं देख हो जाएंगे दीवाने, देखें वीडियो

रेखा ने 'जब प्यार किया' और 'सलाम-ए-इश्क' जैसे गानों पर दी यादगार परफॉर्मेंस।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Jun 25, 2018

IIFA AWARDS 2018

IIFA AWARDS 2018

बॉलीवुड की एवरग्रीन हसीना रेखा जब IIFA के स्टेज पर उतरी तो न जाने कितनी निगाहें उनपर जा टिकी। उनके फैंस के लिए ये पल किसी जश्न से कम नहीं था। ऐसा हो भी क्यों न आखिर रेखा 20 साल बाद परफॉर्म जो कर रही थीं। आईफा अवॉर्ड्स 2018 जैसे-जैसे अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा था सभी को इसके जाने का दुख था लेकिन एक बात का सभी को बेसब्री से इंतजार था कि IIFA के अंतिम पड़ाव में उन्हें रेखा का डांस देखने को मिलेगा। रेखा जैसे ही स्टेज पर आईं मानों उनके फैंस का बरसों पुराना कोई सपना पूरा हो गया हो।

IIFA Awards 2018: बैंकॉक में धूम मचाने पहुंचे रणबीर कपूर, बचना ऐ हसीनो... पर जमकर किया डांस, देखें वीडियो

IIFA AWARDS 2018: बैंकॉक के मॉल में छाया बद्रीनाथ का जादू, फैंस को दिया खास तोहफा

आएकॅानिक सॉन्ग पर थिरकी रेखा:
रेखा ने आएकॅानिक सॉन्ग पर डांस कर iifa awards 2018 को यादगार बना दिया। उनहोंने बॉलीवुड के सबसे यादगार गानों ‘जब प्यार किया तो डरना क्या’ और ‘सलाम-ए-इश्क मेरी जां’ पर यादगार परफॉर्मेंस दी। रेखा को स्टेज पर इन गानों पर थिरकता देख, मानों दर्शकों की सांसे रुक गई हों। वहां मौजूद हर कोई खुद को खुशनसीब मान रहा था कि उसे ये यादगार पल अपनी आंखों से देखने को मिल रहा है। सभी बस यही चातहते थे कि यह लम्हा बस ऐसे ही थम जाए। रेखा की अदांओं ने मानों सभी को बस अपना दीवाना बना लिया हो। इस उम्र में उनकी एनर्जी ने यंग स्टार्स तक को पीछे छोड़ दिया।

आईफा ने अपने ट्वीट पर की तारीफ:
रेखा का डांस वीडियो आईफा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। आईफा ने अपने ट्वीट में रेखा जी की तारीफ करते हुए लिखा, 'हमारे लिए इससे बड़ी बात और कोई नहीं हो सकती है कि रेखा जी ने 20 साल बाद हमारे स्टेज पर डांस किया।'







Story Loader