
IIFA AWARDS 2018
बॉलीवुड की एवरग्रीन हसीना रेखा जब IIFA के स्टेज पर उतरी तो न जाने कितनी निगाहें उनपर जा टिकी। उनके फैंस के लिए ये पल किसी जश्न से कम नहीं था। ऐसा हो भी क्यों न आखिर रेखा 20 साल बाद परफॉर्म जो कर रही थीं। आईफा अवॉर्ड्स 2018 जैसे-जैसे अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा था सभी को इसके जाने का दुख था लेकिन एक बात का सभी को बेसब्री से इंतजार था कि IIFA के अंतिम पड़ाव में उन्हें रेखा का डांस देखने को मिलेगा। रेखा जैसे ही स्टेज पर आईं मानों उनके फैंस का बरसों पुराना कोई सपना पूरा हो गया हो।
आएकॅानिक सॉन्ग पर थिरकी रेखा:
रेखा ने आएकॅानिक सॉन्ग पर डांस कर iifa awards 2018 को यादगार बना दिया। उनहोंने बॉलीवुड के सबसे यादगार गानों ‘जब प्यार किया तो डरना क्या’ और ‘सलाम-ए-इश्क मेरी जां’ पर यादगार परफॉर्मेंस दी। रेखा को स्टेज पर इन गानों पर थिरकता देख, मानों दर्शकों की सांसे रुक गई हों। वहां मौजूद हर कोई खुद को खुशनसीब मान रहा था कि उसे ये यादगार पल अपनी आंखों से देखने को मिल रहा है। सभी बस यही चातहते थे कि यह लम्हा बस ऐसे ही थम जाए। रेखा की अदांओं ने मानों सभी को बस अपना दीवाना बना लिया हो। इस उम्र में उनकी एनर्जी ने यंग स्टार्स तक को पीछे छोड़ दिया।
आईफा ने अपने ट्वीट पर की तारीफ:
रेखा का डांस वीडियो आईफा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। आईफा ने अपने ट्वीट में रेखा जी की तारीफ करते हुए लिखा, 'हमारे लिए इससे बड़ी बात और कोई नहीं हो सकती है कि रेखा जी ने 20 साल बाद हमारे स्टेज पर डांस किया।'
Published on:
25 Jun 2018 07:19 am

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
