15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIFA 2018: अमिताभ- ऐश्वर्या के ‘कजरारे’ मूमेंट से लेकर जानें बीते सालों के वो यादगार पल, अवॅार्ड शो में बजी तालियों की गूंज

बीतें सालों में भी ऐसे कई मूमेंट्स आए जो बॅालीवुड के पन्नों में कैद हो गए। आज हम उन्हीं पलो को याद करेंगे।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jun 24, 2018

iifa awards 2018: top 5 iconic moments in iifa award function

iifa awards 2018: top 5 iconic moments in iifa award function

आईफा यानि 2018 International Indian Film Academy Awards (IIFA) का आगाज थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में हो चुका है। आज अवाॅर्ड शो का आखिरी दिन है। आज ही वो रात है बॉलीवुड के स्टार्स अपनी जानदार परफॅार्मेंस से स्टेज पर आग लगाएंगे। आईफा को इस साल आयुष्मान खुराना और कार्तिक आर्यन होस्ट करेंगे। वैसे हर साल आईफा में एक परफॅार्मेंस ऐसी होती है जो यादगार बन जाती है। बीतें सालों में भी ऐसे कई मूमेंट्स आए जो बॅालीवुड के पन्नों में कैद हो गए। आज हम उन्हीं पलो को याद करेंगे।







1. ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन का कजरारे डांस
फिल्म बंटी और बबली का आएकॅानिक सॅान्ग कजरारे आज भी जबान पर आता है तो यह तिगड़ी याद आ जाती है। कुछ साल पहले आएफा के स्टेज पर ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन के कजरारे डांस ने धूम मचा दी थी।







2. जब रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण को किया प्रोपोज

साल 2015 के आएफा में रणवीर सिंह ने सरेआम दीपिका पादुकोण को हाॅर्ट शेप वाला बलून देकर प्रोपोज किया था। उस दौरान पूरा इवेंट रोमांटिक हो गया था।

3. 'बचना ए हसीनों' पर रणबीर कपूर और ऋषि कपूर का डांस

बॅालीवुड स्टार रणबीर कपूर और पिता ऋषि कपूर का अएकॅानिक मूमेंट जब उन्होंने 'बचना ए हसीनों' पर डांस किया था।

4. श्रीदेवी का आएफा में आखिरी डांस परफॅार्मेंस

बॅालीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी ने साल 2013 में स्टेज परफॅार्मेंस दिया था। उस दौरान उनका डांस परफॅार्मेंस देख लोग दंग रह गए थे।







5. दीपिका पादुकोण, फरहान अख्तर और शाहिद कपूर लूंगी डांस

साल 2014 में दीपिका पादुकोण, फरहान अख्तर और शाहिद कपूर का लूंगी डांस उन दिनों चर्चा में आया था।

iifa awards 2018 के ऑर्गेनाइजर्स ने फैंस को दिया ये खास SURPRISE! ट्विटर पर जारी किए...

IIFA rocks 2018 : डायना पेंटी और राधिका आप्टे ने रैंप पर बिखेरे खूबसूरती के जलवे, ब्लेक ड्रेस में दिखीं HOT!