
iifa awards 2018: top 5 iconic moments in iifa award function
आईफा यानि 2018 International Indian Film Academy Awards (IIFA) का आगाज थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में हो चुका है। आज अवाॅर्ड शो का आखिरी दिन है। आज ही वो रात है बॉलीवुड के स्टार्स अपनी जानदार परफॅार्मेंस से स्टेज पर आग लगाएंगे। आईफा को इस साल आयुष्मान खुराना और कार्तिक आर्यन होस्ट करेंगे। वैसे हर साल आईफा में एक परफॅार्मेंस ऐसी होती है जो यादगार बन जाती है। बीतें सालों में भी ऐसे कई मूमेंट्स आए जो बॅालीवुड के पन्नों में कैद हो गए। आज हम उन्हीं पलो को याद करेंगे।
1. ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन का कजरारे डांस
फिल्म बंटी और बबली का आएकॅानिक सॅान्ग कजरारे आज भी जबान पर आता है तो यह तिगड़ी याद आ जाती है। कुछ साल पहले आएफा के स्टेज पर ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन के कजरारे डांस ने धूम मचा दी थी।
2. जब रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण को किया प्रोपोज
साल 2015 के आएफा में रणवीर सिंह ने सरेआम दीपिका पादुकोण को हाॅर्ट शेप वाला बलून देकर प्रोपोज किया था। उस दौरान पूरा इवेंट रोमांटिक हो गया था।
3. 'बचना ए हसीनों' पर रणबीर कपूर और ऋषि कपूर का डांस
बॅालीवुड स्टार रणबीर कपूर और पिता ऋषि कपूर का अएकॅानिक मूमेंट जब उन्होंने 'बचना ए हसीनों' पर डांस किया था।
4. श्रीदेवी का आएफा में आखिरी डांस परफॅार्मेंस
बॅालीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी ने साल 2013 में स्टेज परफॅार्मेंस दिया था। उस दौरान उनका डांस परफॅार्मेंस देख लोग दंग रह गए थे।
5. दीपिका पादुकोण, फरहान अख्तर और शाहिद कपूर लूंगी डांस
साल 2014 में दीपिका पादुकोण, फरहान अख्तर और शाहिद कपूर का लूंगी डांस उन दिनों चर्चा में आया था।
iifa awards 2018 के ऑर्गेनाइजर्स ने फैंस को दिया ये खास SURPRISE! ट्विटर पर जारी किए...
Published on:
24 Jun 2018 09:23 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
