17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIFA AWARDS 2018: बैंकॉक के मॉल में छाया बद्रीनाथ का जादू, फैंस को दिया खास तोहफा

आईफा 2018 का प्रमोशन बैंकॉक के एक मॉल में करने के दौरान वरुण ने ये डांस परफॉर्म किया था।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Jun 24, 2018

varun dhwan

varun dhwan

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवार्ड्स(IIFA 2018) के रंगारंग कार्यक्रम का आगाज 22 जून को बैंकॉक के सियाम नीरामीत थिएटर में हो चुका है। वहीं इस बार आईफा करीब दस सालों बाद बैंकॉक वापस लौटा है। आईफा को लेकर बॉलीवुड कलावारों में काफी जोश देखा जाता है। हर कोई आईफा का हिस्सा बनाने के लिए पूरे साल बेसब्री से इंतजार करता है। वहीं इस बार बॉलीवुड के यंग स्टार्स के साथ काफी पुराने चहेरे भी नजर आने वाले हैं। वहीं बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा करीब 20 साल बाद आईफा के स्टेज पर लाइव परफॉर्म करेंगी। वहीं अपने फैंस को लाइव अपडेट देने के लिए वरुण धवन, अर्जुन कपूर, श्रद्धा कपूर, कार्तिक आर्यन और करण जौहर लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। ताकि उनके फैंस को आईफा और उनसे जुड़ी पल-पल की जानकारी मिल सके। बता दें कि शनिवार को वरुण ने अपने सुपरहिट गाने 'बद्री की दुल्हनिया' पर जमकर डांस किया। उनके डांस को देख वहां मौजूद सभी फैंस खुशी से झूमते दिखे।

एक मॉल में किया आईफा 2018 का प्रमोशन:
बता दें कि वरुण ने अपनी हिट फिल्म के सुपरहिट गाने 'बद्री की दुल्हनिया' पर जमकर डांस किया। आईफा 2018 का प्रमोशन बैंकॉक के एक मॉल में करने के दौरान वरुण ने ये डांस परफॉर्म किया था। खास बात ये रही कि वरुण ने न केवल मॉल में डांस किया बल्कि उन्होंने वहां की भाषा में फैंस के साथ बातचीत भी की। यही नहीं उन्होंने भाषा सीखने के लिए भीड़ में मौजूद एक लड़की को स्टेज पर बुलाया और उससे उसी की भाषा सीखने की गुजारिश की। जिसके बाद उस लड़की ने उन्हें अपनी भाषा सिखाई।







इन गानों पर भी किया परफॉर्म:
उन्होंने न सिर्फ 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' बल्कि अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आ गया हीरो' के गाने 'पलट' पर भी जमकर डांस किया। उनके डांस को देख वहां मौजूद सभी लोग उनको फॉलो करते हुए डांस कर रहे थे। यही नहीं लोगों ने उनके डांस को खूब इन्जॉय किया। मॉल में मौजूद भीड़ को देख अंदाजा लागया जा रहा है कि इस आईफा के मेन ईवेंद में अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिलेगी।

फैंस के दिए आईफा के पासेज:
वरुण ने न सिर्फ मॉल में डांस किया बलिक वहां मौजूद अपने 6 सबसे बड़े फैंस को 19वें आईफा अवॉर्ड्स को गाला इवेंट के पासेज भी दिए। इस पासेज के जरिए ये 6 फैंस आईफा इवेंट में अब सीधे एंट्री ले सकेंगे