23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रिया सचदेव ने मांगे तलाक के पेपर तो करिश्मा कपूर का चढ़ा पारा, संजय कपूर की पत्नी को दिया ये जवाब

Karisma Kapoor Angry On Divorce Papers: करिश्मा कपूर को संजय कपूर संग तलाक के पेपर एक बार फिर कोर्ट में पेश करने के लिए कहा गया है। इसी पर एक्ट्रेस ने प्रिया सचदेव को लेकर बयान दिया है। जिसमें उनका साथ उनकी एक्स ननद ने भी दिया है।

3 min read
Google source verification
Karisma Kapoor lashes out after Priya Sachdev plea Divorce Papers show with sunjay kapur

करिश्मा कपूर का फूटा गुस्सा

Karisma Kapoor Angry On Priya Sachdev Demand Divorce Papers: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और उनके पूर्व पति दिवंगत संजय कपूर का तलाक सालों पहले हो चुका है, लेकिन एक बार फिर इस पुराने मामले की फाइल सुप्रीम कोर्ट में खुलने जा रही हैं। इस बार वजह कोई पुराना झगड़ा नहीं, बल्कि संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया कपूर की एक याचिका है। प्रिया ने करिश्मा और संजय के 2016 में हुए तलाक के पेपर्स मांगे हैं। यह पूरा मामला संजय कपूर की करीब 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के बंटवारे से जुड़ा हुआ है।

आखिर क्यों चाहिए प्रिया को तलाक के कागज? (Karisma Kapoor Angry On Priya Sachdev Demand Divorce Papers)

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिस ए.एस. चंदुरकर की पीठ के सामने प्रिया कपूर ने दलील दी कि उन्हें करिश्मा और संजय के तलाक के दस्तावेजों की जरूरत है। उनका कहना है कि इन कागजों से यह साफ हो सकेगा कि संजय ने अपने बच्चों की परवरिश और खर्चों के लिए क्या वादे और व्यवस्थाएं की थीं।

वहीं दूसरी तरफ, करिश्मा कपूर ने इस पूरे मामले पर अपना गुस्सा जताया है। उनके वकील ने कड़ा ऐतराज जताते हुए इसे 'ओछी हरकत' करार दिया है। उन्होंने इसे पूरी तरह 'निजी' और 'बेबुनियाद' बताते हुए कहा कि किसी तीसरे व्यक्ति को तलाक जैसे गोपनीय दस्तावेजों तक पहुंच नहीं दी जानी चाहिए। अदालत ने करिश्मा को अपनी आपत्तियां दर्ज कराने के लिए दो हफ्ते का समय दिया है।

करिश्मा कपूर की एक्स ननद ने दिया उनका साथ (Karisma Kapoor Ex Husband Sunjay Kapur)

हैरानी की बात यह है कि इस कानूनी लड़ाई में संजय कपूर की अपनी बहन मंधिरा कपूर स्मिथ भी करिश्मा के समर्थन में खड़ी नजर आ रही हैं। मंधिरा ने प्रिया की इस हरकत को 'मामले से ध्यान भटकाने वाली कोशिश' बताया है। उन्होंने कहा, "तलाक एक गोपनीय मामला होता है, खासकर जब बच्चे शामिल हों। अगर मेरे भाई को ये बातें प्रिया से शेयर करनी होती, तो वे अपनी शादी के दौरान ही कर देते। यह सिर्फ उन दो लोगों का निजी मामला है।"

30 हजार करोड़ की संपत्ति और 'फर्जी' वसीयत का आरोप (Sunjay Kapur Propert Dispute)

इस विवाद की जड़ संजय कपूर की मौत के बाद सामने आई उनकी वसीयत है। पिछले साल जून में इंग्लैंड में पोलो खेलते समय संजय का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उनकी मौत के बाद जो वसीयत सामने आई, उसमें लगभग पूरी संपत्ति प्रिया कपूर के नाम कर दी गई है।

करिश्मा के बच्चे, समायरा और कियान कपूर, इस वसीयत को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दे चुके हैं। बच्चों का आरोप है कि यह वसीयत पूरी तरह 'फर्जी और मनगढ़ंत' है, जिसे उन्हें संपत्ति से बेदखल करने के लिए तैयार किया गया है। अब मामला देश की सबसे बड़ी अदालत में है, जहां अगले दो हफ्तों में करिश्मा कपूर का जवाब इस केस की दिशा तय करेगा।