25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIFA 2022 में सारा अली खान ने सबके सामने सलमान खान को बुलाया ‘अंकल’, एक्टर बोले-‘तुम्हारी फिल्म तो गई’

हाल ही में अबू धाबी में आइफ अवॉर्ड्स 2022 (IIFA Awards 2022) हुआ था। यहां कई सेलेब्स ने शिरकत की थी, जिसके फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। अब यहां का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अली खान (Sara Ali Khan) इवेंट में सलमान खान (Salman Khan) को अंकल कहती नजर आ रही हैं, जिसपर वो नाराज हो जाते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jun 25, 2022

iifa awards 2022 sara ali khan called salman khan uncle

iifa awards 2022 sara ali khan called salman khan uncle

आईफा अवॉर्ड्स 2022 शनिवार रात 8 बजे कलर्स चैनल पर टेलिकास्ट होगा। चैनल ने एक नया प्रोमो शेयर किया है। इसमें सारा अली खान बात-बात में सलमान को ‘अंकल’ कह देती हैं तो इतना सुनते ही सलमान अपना रिएक्शन देते हैं। उनकी बातें सुनकर सामने बैठे लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते। वहीं सारा भी जवाब देने में पीछे नहीं रहतीं।

वीडियो में सारा बताती हैं कि वह कुछ ब्रांड्स लॉन्च करने वाली हैं और कहती हैं मैं कोई ब्रांड्स लॉन्च करने जा रही हूं। सलमान अंकल के साथ। तब सलमान कहते हैं, आपकी पिक्चर तो गई। सारा पूछती हैं मेरी पिक्चर क्यों गई? सलमान कहते हैं, आपने सबके सामने मुझे अंकल बुलाया। सारा ने रिप्लाई दिया आपने बोला, अंकल बुलाओ।

इसके बाद सलमान और सारा फिल्म ‘जुड़वा‘ के गाने ‘टन टना टन‘ पर साथ में डांस करते हैं। दोनों को एक साथ देखकर लोग फूले नहीं समा रहे हैं।

एक यूजर ने कहा, कितनी क्यूट लड़की है।

एक ने लिखा, भाई का जलवा।

एक यूजर कहते हैं, उन्होंने स्टेज पर जादू बिखेर दिया।

इनके अलावा इवेंट में शाहिद कपूर, अनन्या पांडे, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, विक्की कौशल, श्याम कौशल सहित कई सेलेब्स ने हिस्सा लिया था और जमकर मस्ती की।

आपको बता दें कि सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग हैदराबाद में कर रहे है। इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में है। इसके अलावा वे फिल्म टाइगर 3 में भी नजर आएंगे। वहीं, बात सारा अली खान की करें तो वे फिल्म गैस लाइट में नजर आएंगी। इसके अलावा वे विक्की कौशल के साथ भी एक मूवी में दिखेंगी।