— Ayansh Mishra (@AyanshMishra3) June 25, 2022इसके बाद सलमान और सारा फिल्म ‘जुड़वा‘ के गाने ‘टन टना टन‘ पर साथ में डांस करते हैं। दोनों को एक साथ देखकर लोग फूले नहीं समा रहे हैं।
एक यूजर ने कहा, कितनी क्यूट लड़की है।
एक ने लिखा, भाई का जलवा।
एक यूजर कहते हैं, उन्होंने स्टेज पर जादू बिखेर दिया।
आपको बता दें कि सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग हैदराबाद में कर रहे है। इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में है। इसके अलावा वे फिल्म टाइगर 3 में भी नजर आएंगे। वहीं, बात सारा अली खान की करें तो वे फिल्म गैस लाइट में नजर आएंगी। इसके अलावा वे विक्की कौशल के साथ भी एक मूवी में दिखेंगी।