
मुंबई। एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज को सोशल मीडिया पर खूब फॉलो किया जाता है। उनकी हॉट एंड बोल्ड फोटोज के दीवाने हैं फैंस। इसी के चलते एक्ट्रेस के अकेले इंस्टाग्राम पर 13 मिलियन से ज्यादा चाहने वाले हैं। इलियाना की फोटोज भी काफी वायरल होती हैं। इनमें उनकी फिल्मों से जुड़े फोटोज और सोशल मीडिया पर पोस्ट फोटोज/वीडियोज शामिल होते हैं। एक इंटरव्यू में इलियाना ने खुलासा किया था कि उनकी कुछ फोटोज को लोगों ने एडिट के माध्यम से ज्यादा जूम करके खास बॉडी पार्ट्स को हाईलाइट कर दिया था। ऐसे लोगों से उन्होंने इस तरह की गलत प्रैक्टिस नहीं करने की अपील की थी।
इलियाना डिक्रूज के सोशल मीडिया पर हर तरह के ड्रेसेज में फोटोज मौजूद हैं। साथ ही एक्ट्रेस बिकिनी फोटोज शेयर करने से भी परहेज नहीं करती हैं।
इलियाना डिक्रूज ( Ileana D'Cruz ) का beach लुक
इस फोटो में इलियाना डिक्रूज समंदर के किनारे पोज देती नजर आ रही हैं। फैंस को उनका ये बिंदास अंदाज काफी पसंद आया था। (Photo Credit: Instagram/ileana_official/)
इलियाना डिक्रूज ( Ileana D'Cruz ) का हॉट अंदाज
डिजाइनर बिकिनी में इलियाना का ये फोटोशूट काफी वायरल हुआ था। फैंस के लिए ये फोटोशूट एक गिफ्ट की तरह था। (Photo Credit: Instagram/ileana_official/)
इलियाना डिक्रूज ( Ileana D'Cruz ) का काउगर्ल लुक
इलियाना अपने लुक और ड्रेसेज को लेकर अक्सर एक्सपीरिमेंट करती देखी जाती हैं। इस फोटोशूट में एक्ट्रेस ने काउगर्ल लुक को फ्लॉन्ट किया है। (Photo Credit: Instagram/ileana_official/)
इलियाना डिक्रूज ( Ileana D'Cruz ) का कातिलाना अंदाज
इलियाना डिक्रूज ने ये फोटोज अपने एक वेकेशन से शेयर की थीं। इन फोटोज में उनका कातिलाना अंदाज कौन मिस कर सकता है। (Photo Credit: Instagram/ileana_official/)
इलियाना डिक्रूज ( Ileana D'Cruz ) का बिंदास लुक
पानी के बीच क्लिक करवाई ये फोटो इलियाना को खुद भी बहुत पंसद है। इसमें एक्ट्रेस को जहाज के डेक पर पोज देते देखा जा सकता है। (Photo Credit: Instagram/ileana_official/)
इलियाना डिक्रूज ( Ileana D'Cruz ) का बिकिनी लुक
इन बिकिनी फोटोज में इलियाना की चार्मिंग स्माइल को नजरअंदाज करना मुश्किल है। उनकी स्माइल को पसंद करने वाले फैंस की भी संख्या कम नहीं है। (Photo Credit: Instagram/ileana_official/)
इलियाना डिक्रूज ( Ileana D'Cruz ) का नो फिल्टर लुक
इलियाना डिक्रूज उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो अपनी बिना फिल्टर और फोटोशॉप की फोटोज शेयर करती हैं। इस फोटो में उनका नेचुरल लुक फैंस को खूब भाया। (Photo Credit: Instagram/ileana_official/)
इलियाना डिक्रूज ( Ileana D'Cruz ) की अट्रैक्टिव स्माइल
इलियाना डिक्रूज भी अच्छे से जानती हैं कि उनकी स्माइल को काफी फैंस पसंद करते हैं। इसलिए एक्ट्रेस अक्सर चार्मिंग स्माइल के साथ फोटोज शेयर करती हैं। (Photo Credit: Instagram/ileana_official/)
इलियाना डिक्रूज ( Ileana D'Cruz ) का ब्राइडल लुक
इलियाना डिक्रूज का ये फोटोशूट ब्राइडल लुक के लिए लिया गया था। दूल्हन के लिबाज में लॉन्ग 'बूट' और मोटरसाइकिल पर टशन से बैठना फैंस को खूब भाया था। (Photo Credit: Instagram/ileana_official/)
इलियाना डिक्रूज ( Ileana D'Cruz ) का साइड लुक
इलियाना डिक्रूज इन फोटोज में अपना साइड लुक देती नजर आ रही हैं। साथ ही वह अपनी टोंछ बॉडी भी फ्लॉन्ट कर रही हैं। (Photo Credit: Instagram/ileana_official/)
Published on:
08 Apr 2021 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
