
नई दिल्ली | इलियाना डिक्रूज बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपनी बेबाकी और बोल्ड अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में इलियाना ने ब्लू बिकनी में अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया छाई हुई हैं। कुछ फैंस को उनकी ये तस्वीर काफी पसंद आई तो कुछ ने उन्हें ट्रोल भी कर डाला। अब इलियाना का एक ऐसा बयान भी सामने आया है जो चर्चाओं में बना हुआ है।
रिसेन्टली इलियाना डिक्रूज सिंगर शिबानी दांडेकर के शो लव, लाफ, लिव (The Love Laugh Live Show) में पहुंची थी। यंहा पर इलियाना अपनी लाइफ पर खुलकर बात की। उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के बारे में कई सारे सीक्रएट शेयर किए। इलियाना ने बताया कि वो एक्ट्रेस कभी नहीं बनना चाहती थी लेकिन इत्तेफाफ से वो एक्ट्रेस बन गईं। उन्होंने ये भी बताया कि अगर वो एक्ट्रेस नहीं बनती तो सिंगर होती।
View this post on InstagramA post shared by Ileana D'Cruz (@ileana_official) on
हाल ही में इलियाना का उनके बॉयफ्रेंड एंड्रयू नीबोन से ब्रेकअप हो गया था। जब इलियाना से लव और इंटीमेसी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- शारीरिक संबंध का प्यार से कोई लेना देना नहीं है। हालांकि शारीरिक संबंध के दौरान भावनाएं ज़रुर होनी चाहिए। इलियाना ने बताया- शारीरिक संबंध एक वर्कआउट की तरह हैं.. इसे इंजॉय करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा- शारीरिक संबंध सिर्फ एक प्रक्रिया नहीं है बल्कि दो आत्माओं का मिलन है। उन्होंने कहा कि जब आप प्यार में होते हो तो इसे इंजॉय करते हो।
बता दें कि बॉयफ्रेंड एंड्रयू नीबोन से ब्रेकअप के बाद इलियाना बुरी तरह टूट गई थीं। उन्होंने शुगर लेना शुरू कर दिया था और वर्कआउट छोड़ दिया था लेकिन अब वो खुद को फिर से संभाल रही हैं। आजकल इलियाना अपनी अपकमिंग के फिल्म में बिजी हैं। फिल्म पागलपंती के नए पोस्टर्स रिलीज हो चुके हैं। इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम और कई बड़े सितारे दिखेंगे। ये फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होगी।
View this post on InstagramYeh saare Pagal aa rahe hain aap sabko Pagal karne. #Pagalpanti trailer out today!!! 🤪
A post shared by Ileana D'Cruz (@ileana_official) on
Updated on:
22 Oct 2019 02:35 pm
Published on:
22 Oct 2019 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
