
नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज (Ileana D'cruz) अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने वायरल तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहती हैं। इलियाना सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी हॉट एंड बोल्ड फोटोज़ पोस्ट करती रहती हैं। फैंस उनकी तस्वीरों को खूब पसंद भी करते हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर इलियाना की अच्छी फैन फॉलोइंग है। एक बार फिर उन्होंने अपनी एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उनकी टोंड बॉडी नज़र आ रही है। ब्लैक बिकिनी में उनकी ये तस्वीर साफ बयां कर रही है कि वो कहीं वेकेशन इंजॉए कर रही हैैं।
View this post on InstagramNeed me some vitamin sea 🌊 ☀️ 🏝 - - - 📸 @colstonjulian 💥
A post shared by Ileana D'Cruz (@ileana_official) on
इलियाना डीक्रूज (Ileana D'cruz) को छुट्टियां मनाना बेहद पसंद है, वो जब भी अपने काम से फ्री होती है वेकेशन पर निकल जाती है। इलियाना की ब्लैक बिकिनी में ये पोस्ट खूब वायरल हो रही है। फैंस उनकी इस फोटो पर बढ़िया कमेंट कर रहे हैं। कुछ ही घंटों में उनकी तस्वीर को पांच लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। इलियाना ने अपनी ये ग्लैमरस फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- मुझे विटामिन सी की ज़रूरत है।
View this post on InstagramDid you say cake??? • • • 📸 @colstonjulian 💥
A post shared by Ileana D'Cruz (@ileana_official) on
बता दें कि हाल ही में इलियाना डिक्रूज (Ileana D'cruz) की फिल्म पागलपंती (Pagalpanti) रिलीज़ हुई थी। दर्शकों को ये फिल्म ज्यादा लुभा नहीं पाई लेकिन इलियाना की खूबसूरती फिल्म में ज़रूर दिखाई दी थी। मल्टीस्टारर इस फिल्म में उनके अलावा जॉन अब्राहम, अरशद वारसी, अनिल कपूर जैसे कलाकार मौजूद थे। इसके अलावा इलियाना जल्द ही अभिषेक बच्चन के साथ द बिग बुल' में दिखाई देंगी।
Published on:
31 Jan 2020 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
