नीरज पांडेय का खुलासा : इसलिए ‘धोनी’ की फिल्म में नहीं लिया ‘अक्षय’ को
फिल्म निर्माता नीरज पांडेय ने बड़ा खुलासा करते हुए अपने पसंदीदा स्टार 'अक्षय कुमार' को 'MS Dhoni : the untold story' में कास्ट ना करने की मजबूरी बताई है
मुंबई। फिल्म निर्माता नीरज पांडेय ने बड़ा खुलासा करते हुए अपने पसंदीदा स्टार 'अक्षय कुमार' को 'MS Dhoni : the untold story' में कास्ट ना करने की मजबूरी बताई है। नीरज ने बताया, 'वह इस फिल्म में चाहकर भी अक्षय कुमार को कास्ट नहीं कर सकते थे। फिल्म में धोनी के युवावस्था को भी दिखाया गया है। 16,17 साल की उम्र में धोनी के किरदार में अक्षय कुमार को पर्दे पर दिखाना संभव नहीं था।'
हालांकि नीरज ने सुशांत सिंह की जमकर तारीफ की। नीरज का कहना है कि सुशांत ने अपने किरदार के साथ पूरा इंसाफ किया है। उन्होंने बताया, 'सुशांत एक बेहतरीन अभिनेता हैं। अपनी फिल्म के लिए वह बहुत मेहनत करते हैं।'
उन्होंने बताया, 'सुशांत ने फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत ध्यान से पढ़ी थी, जिसके बाद उन्होनें अपने किरदार पर बहुत काम किया है।' धोनी की जवानी पर बनने वाली यह फिल्म 30 सितंबर को रिजीज होगी।