
9 साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं इमरान खान
बॉलीवुड एक्टर इमरान खान लंबे समय के बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर रहे हैं। एक्टर आखिरी बार साल 2015 में फिल्म 'कट्टी बट्टी' में नजर आए थे। इमरान खान जल्द ही आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के तहत बन रही फिल्म में एक्टिंग करते नजर आएंगे।
पीपिंग मून की एक नई रिपोर्ट के अनुसार इमरान खान एक कॉमेडी मूवी में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि इमरान खान की इस मूवी को आमिर खान प्रोड्यूस करने वाले हैं। लोगों का ये मानना है कि आमिर खान एक बार फिर से इमरान को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले हैं। इस कॉमेडी फिल्म की शूटिंग गोवा में शुरू हो चुकी है।
कुछ दिनों पहले इमरान खान ने इंडस्ट्री छोड़ने की वजह बताई थी। इमरान खान ने बताया था कि फिल्म 'कट्टी बट्टी' के फ्लॉप होने के कारण उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी थी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस मूवी की वजह से इमरान खान का करियर तबाह हो गया, हालांकि अब उन्हें एक और मौका मिल गया है।
Updated on:
29 Apr 2024 12:02 pm
Published on:
29 Apr 2024 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
