25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 साल बाद फिर एक साथ नजर आएंगें शाहिद-इम्तियाज , जब वी मेट थी आखिरी फिल्म..

2007 में फिल्म जब वी मेट में आखिरी बार किया था काम

2 min read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Dec 20, 2017

imtiaz and Shahid will work together after jab we met

imtiaz and Shahid will work together after jab we met

2007 की बेहतरीन फिल्म जब वी मेट जिसने शाहिद के करियर के ग्राफ को एक झटके में ऊपर चढ़ा दिया था । सिनेमाघरों में दर्शकों ने इस फिल्म को अपना बेहद प्यार दिया था और बॉक्सऑफिस पर भी इस फिल्म ने काफी अच्छा कलेक्शन किया था। फिल्म की सक्सेस का क्रेडिट फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली को जाता है। लेकिन इस सक्सेस फुल फिल्म में काम करने के बाद इस जोड़ी ने साथ में कोई फिल्म नहीं बनाई। अब ऐसी खबरे आ रहीं है कि शाहिद कपूर और इम्तियाज अली एक बार फिर से साथ में फिल्म करने जा रहे हैं। ऐसा होता है तो जब वी मेट के बाद दोनों 10 साल बाद एक साथ नजर आएंगे।

पिछली रात जी सिने अवार्ड में सम्मिलित हुए शाहिद ने इस बात का खुलासा किया है कि उनके और इम्तियाज के साथ में काम करने को लेकर प्रक्रिया चल रही है, सब ठीक रहा तो जल्द ही दोनों फिर से साथ काम करेगें। शाहिद ने कहा- कि 'अभी बत्ती गुल मीटर चालू है' की शूटिंग में व्यस्त चल रहें हैं। इस फिल्म की शूटिंग खत्म होते ही वो इम्तियाज के साथ फिल्म की शूटिंग शुरु कर सकते हैं। फिलहाल शाहिद ने फिल्म के नाम का खुलासा नहीं किया है।

इस मौके पर शाहिद काफी उत्साहित दिखे, उन्होने कहा एक बार फिर से मैं इम्तियाज के साथ काम करने को लेकर काफी खुश हूं। सालों से मैं इम्तियाज के काम को पंसद करता आ रहा हूं। हम दोनों ने ही अपने-अपने करियर की शुरुवात में एक दूसरे के साथ काम किया था। बताया जा रहा है कि शाहिद के साथ फिल्म की शूटिंग इम्तियाज देश और विदेश दोनों की लोकेशन पर करेंगे। फिलहाल इ्म्तियाज शाहिद के अपोजिट रोल के लिए अभिनेत्री की तलाश में हैं। देखना दिलचस्प होगा कि 10 साल बाद एक्टर और निर्देशक की ये जोड़ी सिनेमाघरों में कैसी धूम मचाती है।