16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2017 में करीना से ज्यादा चमका तैमूर, इन स्टार किड्स का भी रहा बोलबाला…देखें तस्वीर

बॉलीवुड के ये स्टार किड्स साल भर छाये रहे सोशल मीडिया में...

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Riya Jain

Dec 25, 2017

2017 में करीना से ज्यादा चमका तैमूर, इन स्टार किड्स का भी रहा बोलबाला...देखें तस्वीर

ये सभी जानते है कि सितारों की हर छोटी सी बात उनके फैंस के लिए क्या मायने रखती है। वहीं अगर बात उनके बच्चों की हो तो फिर वह भी किसी स्टार से कम नहीं। जी हां एक बहुत पुरानी कहावत है जो स्टार किड्स पर बहुत सूट करती है कि बाप सेर तो बेटा सवा सेर। आपको बता दें कि बॉलीवुड स्टार तो लोगों के लिए फेमस होते ही हैं, लेकिन अगर उनके साथ उनके बच्चे हो तो लोग उनके बच्चों के बारे में ज्यादा जानने की कोशिश करते हैं। आइए इस जाते हुए साल के साथ हम आपके बताते हैं कि इस साल किस सेलिब्रिटी का बेटा कितना फेमस हुआ। बॉलीवुड में ऐसे तमाम सेलिब्रिटी किड्स हैं, जो इस साल 2017 में काफी चर्चा में बने रहे। आइए आपको ऐसे ही कई स्टार किड्स से मिलवाते हैं।

2017 में करीना से ज्यादा चमका तैमूर, इन स्टार किड्स का भी रहा बोलबाला...देखें तस्वीर

1- आराध्या बच्चन बिग बी की पोती यानी अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। हाल ही में अपने स्कूल के वार्षिकोत्सव में किए गए नृत्य को लेकर आराध्या चर्चा का विषय बन गई।  

2017 में करीना से ज्यादा चमका तैमूर, इन स्टार किड्स का भी रहा बोलबाला...देखें तस्वीर

2- असिन की बेटीआपको बता दें कि गजनी फेम अभिनेत्री असिन भी इसी साल मां बनी। उन्होंने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। बेटी के जन्म के अगले दिन उनके करीबी मित्र अक्षय कुमार उनसे मिलने गए और उनकी बेटी को गोद में लेकर एक फोटो खिचाई। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई।

2017 में करीना से ज्यादा चमका तैमूर, इन स्टार किड्स का भी रहा बोलबाला...देखें तस्वीर

3- यश और रुहीकरण ने एक शो के दौरान अपने दोनों बच्चों यश और रुही के लिए एक भावनात्मक खत लिखा। इस खत की वजह से करण के दोनों बच्चे यश और रुही एक बार फिर चर्चा में आ गए। वहीं करिश्मा कपूर की बेटी के जन्मदिन पर अपने बच्चों के साथ करण की तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी।

2017 में करीना से ज्यादा चमका तैमूर, इन स्टार किड्स का भी रहा बोलबाला...देखें तस्वीर

4- पृथ्वी राज चंडेलबॉलीवुड क्वीन यानी हमारी कंगना रनौत भी इसी साल मौसी बनी। आपको बात दें कंगना की बहन रंगोली चांडेल ने इस साल नवंबर में एक बेटे को जन्म दिया। कंगना ने अपने भांजे के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली जिसे लोगों ने खूब पसंद किया।

2017 में करीना से ज्यादा चमका तैमूर, इन स्टार किड्स का भी रहा बोलबाला...देखें तस्वीर

5- तैमूर अली खान पटौदीसैफ और करीना के बेटे तैमूर पैदा होते ही सुर्खियों में आ गए थे। वहीं इसी दिसंबर को तैमूर एक साल के पूरे हो गए हैं। अपने जन्मदिन के साथ ही तैमूर ने सभी का अटेंशन अपनी ओर खींच लिया।

2017 में करीना से ज्यादा चमका तैमूर, इन स्टार किड्स का भी रहा बोलबाला...देखें तस्वीर

6- राध्याहेमा मालिनी की बेटी और अभिनेत्री इशा देओल ने इसी अक्तूबर को एक बेटी को जन्म दिया। जिसका नाम उन्होंने राध्या रखा, जो अब एक महीने की हो गई है।