18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर रेखा किसके नाम का सिंदूर लगाती है, रेखा ने खुद इस बात का किया खुलासा

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारी जिसके अदाओं के दिवाने आज तक है। अभिनेत्री के रूप में पहचाने जाने वाली अभिनेत्री रेखा भले ही जल्दी पर्दे से दूर है। लेकिन आज भी वह लाखों दिलों की धड़कन बनी हुई है। आज भी वह हिंन्दी फिल्म जगत पर राज करती है। र्वतमान में रेखा 66 वर्ष की हो चुकी है लेकिन अभी भी वह काफी जवान दिखाई देती है । उनके करोड़ो दिवाने आज भी है।

2 min read
Google source verification
rekha.jpg

,,,,

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारी रेखा अक्सर मांग में सिंदूर लगाई हुई दिखती है। कई अफवाह कि मानें तो लोगों का यह कहना है कि रेखा अभी तक अमिताभ बच्चन के नाम का सिंदूर अपने मांग में लगाती है। बता दें कि अभिनेत्री रेखा ने खुद इस बात का खुलासा किया है की वह अपनी मांग में सिंदूर क्यों भरती हैं ।

यह भी पढ़े- दिव्या खोसला से लेकर शिल्पा शेट्टी तक, अपने पति के कारण हुई शर्मिंदा

रेखा 1980 के दौरान सबसे पहले अभिनेता ऋषि कपूर एवं नीतू सिंह की शादी में नजर आई थी जहां उन्होनें अपने मांग में सिंदूर भरे हुए थे। इस विवाह समारोह में अभिनेता अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया के साथ पहुंचे थे। और वह रेखा की की मांग का सिंदूर देखकर के बाद घबरा गई थी। उस समय सब के मन में यही थी कि शायद रेखा ने चुपकें से शादी कर ली है।

एक इंटरव्यू के दौरान रेखा से पूछा गया था कि वह अक्सर मांग में सिंदूर क्यों भरती है। इस सवाल को सुनने के बाद रेखा कहती है कि सिंदूर लगाना मुझे पंसद है। और साथ में यह भी कहती है कि सिंदूर लगाना कोई अपराध नहीं है। मांग में सिंदूर केवल फैशन के लिए सिंदूर लगाती हूं। और आगे कहती है कि मैं सर पर सिंदूर काफी अच्छा लगता है जिसके कारण मैं अक्सर कही भी जाने से पहले सिंदूर लगा लेती हूं। अपनी सफाई देते हुए रेखा ने यह भी कहा था कि ,” फिर भी कुछ भी हो बातें लोग बनाते ही रहते हैं।”


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग