
बॉलीवुड में स्वतंत्रा सेनानियों के जीवन पर आधारित कई फिल्में बनी हैं। जिन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की बली दे दी है। आज हम आपको ऐसी ही 6 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं। जो कि देश को आजादी दिलाने वाले वीरों पर बनी हैं। तो आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में...

भगत सिंह बॉलीवुड के दमदार एक्टर अजय देवगन ने भगत सिंह पर बनी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' में भगत सिंह का रोल निभाया था। ये फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस सचिन खेडेकर द्वारा अभिनित ये फिल्म स्वंतत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर बनी थी जो कि साल 2005 में रिलीज हुई थी।

मंगल पांडे साल 2005 में रिलीज हुई आमिर खान की 'मंगल पांडे: द राइजिंग स्टार' फिल्म स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे पर आधारित थी। केतन मेहता के द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म के रिलीज को लेकर काफी हंगामा हुआ था।

महात्मा गांधी महात्मा गांधी के जीवन पर बनी ये फिल्म साल 1982 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को रिचर्ड एटनबरोने ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म में बेन किंग्सले ने महात्मा गांधी का रोल निभाया था।

सरदार वल्लभ भाई पटेल ये फिल्म सरदार वल्लभ भाई पटेल पर आधारित थी। केतन मेहता द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में परेश रावल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की भूमिका निभाई थी।

वीर सावरकर साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'वीर सावरकर' भी स्वतंत्रता सेनानी पर आधारित फिल्म थी। इस फिल्म को सावरकर दर्शन प्रतिष्ठान ने प्रोड्यूस किया था।