22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1 साल बाद अचानक बॅालीवुड स्टार इंदर कुमार का SUICIDE वीडियो वायरल, पत्नी ने बताई असल सच्चाई

43 साल के इंदर की मौत के 1 साल बाद अब अचानक उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

May 14, 2018

inder kumar suicide video

inder kumar suicide video

बॅालीवुड स्टार इंदर कुमार का पिछले साल 28 जुलाई को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था। उनकी अचानक हुई मौत हर किसी के लिए सदमे की तरह थी। सलमान खान की 'वॉन्टेड फिल्म के एक्टर इंदर कुमार लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें आधी रात को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। 43 साल के इंदर की मौत के 1 साल बाद अब अचानक उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो उन्होंने मौत से ठीक एक दिन पहले शूट किया था।

WATCH VIDEO

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस विडियो पर लोग और फैन्स यही कह रहे हैं कि उन्होंने आत्महत्या की है। बता दें मौत के तुरंत बाद उनका निधन सवालों के घेरे में था। ऐसा कहा जा रहा था कि उन्हें मौत से पहले ही अपनी मौत का आभास हो चुका था।

इंस्टाग्राम पर किया था पोस्ट

इंदर कुमार ने मौत से करीब एक साल पहले साल 2016 में इंस्टाग्राम अकाउंट एक पोस्ट डाला, जिसमें उनकी तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा था 'हैपीनेस'। इसके बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ भी पोस्ट नहीं किया।

साथ ही निधन के ठीक एक दिन पहले यानी 27 जुलाई 2017 को उन्होंने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें कैप्शन लिखा था 'पीस' यानी शांति।

पत्नी करेगी वीडियो का खुलासा

हालांकि इंदर कुमार की ये पोस्ट जिस अकाउंट से शेयर की गई हैं, वह वेरिफाइड अकाउंट नहीं है। साथ ही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह विडियो आत्महत्या से जुड़ा नहीं, बल्कि उनकी आनेवाली फिल्म का एक हिस्सा है। इस वीडियो पर इंदर कुमार की पत्नी जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी और इसका पीछे का सच बताएंगी।

इंदर कुमार का कॅरियर
बता दें इंदर कुमार ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने कॅरियर की शुरुआत साल 1996 में फिल्म 'मासूम' से की थी। इस फिल्म में उन्होंने आयशा जुल्का के अपोजिट काम किया था। इंदर कुमार सलमान खान के बेहद करीब थे। उन्होंने 'गजगामिनी', 'घूंघट', 'मां तुझे सलाम', 'कहीं प्यार न हो जाए', 'ये दूरियां' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।