
सबसे पहले भारत में रिलीज होगी 'गॉडजिला वर्सेज कॉन्ग'
मॉनस्टर यूनिवर्स की शुरुआत करने जा रही फिल्म 'गॉडजिला वर्सेज कॉन्ग' (GODZILLA VS KONG) का सभी को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म 2017 में आई 'कॉन्ग: द स्कल आइलैंड' (KONG: SKULL ISLAND) का सीक्वल है। इसके साथ ही हॉलीवुड में एक नए यूनिवर्स की शुरुआत होने जा रही है। पहली बार बड़े पर्दे पर गॉडजिला बनाम कॉन्ग की लड़ाई देखने को मिलेगी। इस बीच फिल्म के निर्माताओं ने एक और घोषणा की है। हॉलीवुड फिल्मों के दीवाने अमरीका समेत अन्य देशों की तुलना में यह फिल्म अपनी ऑरिजनल रिलीज से दो दिन पहले भारत में सबसे पहले रिलीज की जाएगी। इसकी रिलीज डेट भी घोषित कर दी गई है। फिल्म 24 मार्च से देश के प्रमुख सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी।
इस मॉन्स्टर यूनिवर्स की शुरुआत 2014 में आई गोडजिल्ला फिल्म से हुयी थी। इसके बाद 2017 में कॉन्ग :द स्कल आइलैंड और अब गॉडजिला वर्सेज़ कॉन्ग इस कड़ी की तीसरी फिल्म बनने जा रही है।
Published on:
12 Mar 2021 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
