शक्तिमान से ‘गीता विश्वास’ के रोल को बदलने पर सालों बाद Mukesh Khanna ने तोड़ी चुप्पी, जानें वजह
धर्मेंद्र ने सिराज ( Dharmendra Tweet ) के लिए ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘सिराज बेटे तुम भारत के बहादुर बेटे हो…तुम्हें बहुत सारा प्यार। जब दिल पर पिता की मौत का सदमा लेकर भी तुम देश की इज्जत के लिए खेलते रहे और जीत को अपने नाम कर लौटे। कल तुम्हें अपने वालिद की कब्र पर देखकर मन भर आया। उन्हें जन्नत नसीब हो।’ इस पोस्ट में धर्मेंद्र ने सिराज की तस्वीर को भी शेयर किया है। जिसमें वह बेहद मायूस नज़र आ रहे हैं।
एक्ट्रेस Rubina Dilaik की पुरानी तस्वीर तेजी से हो रही है वायरल, फैंस को पहचानने में हो रही है मुश्किल
धर्मेंद्र के इस इमोशनल पोस्ट को देख लोग भी काफी भावुक हो गए और कमेंट कर सभी सिराज के वालिद के लिए खूब दुआएं मांगी। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि उन्हें जन्नत नसीब हो, और दुआ करता है कि सिराज को इस मुश्किल घड़ी में शक्ति प्रदान हो ताकि वह अपने परिवार को संभाल पाए। आपको बता दें गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद मोहम्मद सिराज पिता मोहम्मद घौस की कब्र पर पहुंचे थे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी।