
Ajey nagar
कैरीमिनाटी के नाम से मशहूर भारतीय यूट्यूबर अजय नागर को अमरीका की एक फेमस मैगजीन ने अपनी 'नेक्स्ट जेनरेशन लीडर्स 2019' की लिस्ट में शामिल किया है। इस लिस्ट में पूरी दुनिया से 10 युवाओं को शामिल किया गया है। ये 10 युवा ऐसे हैं जो राजनीति, संगीत या दूसरे क्षेत्रों में अपना स्थान बना रहे हैं। अजय के यूट्यूब पर 70 लाख फॉलोवर्स हैं।
भारत में यूट्यूब का क्रेज तेजी से बढ़ा है। भारत में इस समय हर महीने 26.5 करोड़ लोग यूट्यूब चला रहे हैं। इस वक्त दुनिया में यूट्यूब की सबसे बड़ी ऑडियन्स भारत में है। भारत ने 2018 में इस मामले में अमरीका को पीछे छोड़ दिया था। अजय नागर भारत के फेमस यूट्यूबर हैं जो अपने नए तरह के जोशीले अंदाज में हिंदी में गाने पेश करते हैं। अमरीका की फेमस मैगजीन ने उनके बारे में लिखा है कि वे भारत में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले यूट्यूबर्स में से हैं। बता दें कि दूसरे यंग लीडर्स में स्वीडन की १६ साल की ग्रेटा थनबर्ग को शामिल गया है। जिन्होंने दुनिया भर में लोगों को पर्यावरण जागरुकता के बारे में जागरुक किया है।
अमरीकी मैग्जीन ने नागर के बारे में लिखा है कि उन्होंने यूट्यूब पर अपना पहला वीडियो मात्र दस साल की उम्र में अपलोड किया था और 10 साल तक की उम्र में उन्होंने अपने वीडियो के लिए एक खास तरह का दर्शक वर्ग बना लिया था। नागर अपने वीडियोज में लोगों के फेसबुक और टिकटॉक वीडियोज का इस्तेमाल भी करते हैं।
प्यूडीपाई से भी ले चुके हैं पंगा्रनागर को जनवरी में तेजी से फॉलो किया गया जब उन्होंने स्वीडिश यूट्यूबर फेलिक्स केजलबर्ग, जिन्हें ज्यादातर लोग प्यूडीपाई के नाम से जानते हैं के खिलाफ एक गाना बनाया। फिलहाल प्यूडीपाई के यूट्यूब पर 9.5 करोड़ फॉलोवर्स हैं। प्यूडीपाई भारतीय कंपनी टी-सीरीज के साथ एक लड़ाई में भी उलझ गए थे। दोनों के बीच आज भी सबसे ज्यादा यूट्यूब फॉलोवर्स की लड़ाई जारी है।
Published on:
17 May 2019 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
