scriptInstagram User Asks Irrfan Khan's Son Babil About His Religion | इरफान खान के बेटे से शख्स ने पूछा उसका धर्म, बाबिल के जवाब ने जीता लोगों का दिल | Patrika News

इरफान खान के बेटे से शख्स ने पूछा उसका धर्म, बाबिल के जवाब ने जीता लोगों का दिल

locationनई दिल्लीPublished: Jul 11, 2021 10:33:06 am

Submitted by:

Shweta Dhobhal

अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में एक शख्स ने उनसे उनका धर्म पूछ लिया। बाबिल यूजर को ऐसा जवाब दिया कि अब वो खूब सुर्खियां बंटोर रहे हैं।

Instagram User Asks Irrfan Khan's Son Babil About His Religion
Instagram User Asks Irrfan Khan's Son Babil About His Religion

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता इरफान खान बेशक अब इस दुनिया में नही हैं, लेकिन उनकी शानदार अभिनय की छाप लोगों के दिलों में बसी हुई है। ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि इरफान का यूं जाना हिंदी सिनेमा जगत के लिए काफी बड़ी नुकसान है। वहीं इरफान के बेटे बाबिल खान पिता को याद कर सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी कई यादे शेयर करते रहते हैं। यही नहीं वो ट्रोल करने को भी वो करारा जवाब देते हैं। कुछ समय पहले ही बाबिल उनके धर्म को लेकर सवाल किया। बाबिल ने ऐसा जवाब दिया कि उन्होंने सबका दिल जीत लिया

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.