8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

International Women’s Day पर एक्ट्रेस जरीन खान ने महिलाओं को दी खास सलाह, बोलीं- हम सब कुछ हासिल कर सकती हैं

महिला दिवस पर जरीन खान का महिलाओं के नाम खास संदेश जरीन का मानना है कि महिला के तौर पर हर दिन करना चाहिए सेलिब्रेट

zareen_khan.jpg
Zareen Khan

नई दिल्ली: महिलाओं के सम्मान के लिए आज के दिन दुनियाभर में महिला दिवस (International Womens Day) मनाया जाता है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना नाम कमा रही हैं। फिल्म इंडस्ट्री में भी अब महिलाएं पुरुषों से आगे बढ़ रही हैं। कई ऐसी एक्ट्रेसेज़ हैं, जिन्हें मेल एक्टर्स से ज्यादा फीस मिलती है। ऐसे में आज महिला दिवस के मौके पर सेलेब्स ने अलग-अलग अंदाज में अपनी बात रखी है। वहीं, एक्ट्रेस जरीन खान (Zareen Khan) भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को खास संदेश दिया है।

सैफ और अमृता के बेटे इब्राहिम के जन्मदिन पर करीना कपूर ने रखी धमाकेदार पार्टी, सेलिब्रेशन की तस्वीरें हुईं वायरल

हर दिन जीवन को सेलिब्रेट करना चाहिए

जरीन खान ने कहा कि महिलाओं को सिर्फ एक ही दिन बल्कि हर दिन अपने जीवन को सेलिब्रेट करना चाहिए। उन्होंने कहा, 'सभी महिलाओं को मेरा यही मैसेज है कि हमें एक महिला के तौर हर दिन अपने जीवन को सेलिब्रेट करना चाहिए। मैं नहीं मानती कि एक ही दिन सेलिब्रेट करना चाहिए। महिला होना एक सम्मान की बात है। हर दिन इसे मनाना चाहिए।'

महिला होना सबसे अच्छा तोहफा

जरीन खान ने आगे कहा, 'मेरा मानना है कि हर महिला को अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए। उन्हें किसी को भी खुद को कमजोर करने का मौका नहीं देना चाहिए। महिला होने के साथ बहुत शक्ति आती है। महिला होना एक बहुत अच्छा तोहफा है। मुझे लगता है कि हम महिलाएं काफी शक्तिशाली हैं और हम सब कुछ हासिल कर सकती हैं।'

उरी बेस कैंप पहुंचे Vicky Kaushal, भारतीय सेना संग तस्वीरें शेयर कर बोले- 'मेरे लिए है बड़ा सम्मान'

फिल्मों में नहीं मिली खास सफलता

बता दें कि जरीन खान ने फिल्म 'वीर' के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसमें उनके साथ सलमान खान (Salman Khan) लीड रोल में थे। हालांकि फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन जरीन खान की कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की हमशक्ल के तौर पर काफी चर्चा हुई। हाल ही में जरीन ने कटरीना की हमशक्ल कहे जाने व उनसे तुलना करने पर अपनी निराशा व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि निर्माता-निर्देशक किसी डुप्लीटेक के साथ काम नहीं करना चाहते हैं। बताते चलें कि बॉलीवुड में जरीन ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें खास सफलता नहीं मिली। बॉलीवुड के अलावा जरीन कई पंजाबी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा जरीन खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरों से सुर्खियों में बनी रहती हैं।