13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Exclusive: जायरा वसीम को ‘दंगल’ से पहले आॅफर हुई थी ‘सीक्रेट सुपरस्टार’

'सीक्रेट सुपरस्टार' की सफलता मेरे लिए बहुत मायने रखती है

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Apr 10, 2018

Zaira wasim

Zaira wasim

अभिनेत्री जायरा वसीम 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में कम समय में ही अपनी एक खास पहचान बना चुकी हैं। जायरा ने पत्रिका एंटरटेनमेंट को दिए एक टेलीफोनिक इंटरव्यू में बताया कि वह चीन में 'सीक्रेेट सुपरस्टार' को मिली सफलता से काफी खुश हैं। जायरा ने पत्रिका एंटरटेनमेंट को दिए साक्षात्कार में कई सवालों के जवाब दिए।

'सीक्रेट सुपरस्टार' की सफलता बहुत मायने रखती है:
जायरा ने कहा, 'बहुत अच्छा लग रहा है कि फिल्म और सभी कैरेक्टर्स को इतना प्यार मिला है। यह सब मेरे लिए बहुत मायने रखता है।'

चीन में उम्मीद से ज्यादा प्यार मिला:
चीन में फिल्म को मिल रही सफलता के बारे में अभिनेत्री ने कहा, 'चीन में हमको बहुत प्यार मिला। कुछ समय पहले हम वहां थे तो वहां के लोगों का बहुत प्यार मिला। अभी भी वहां के लोगों के मैसेज आते हैं। वहां हमे उम्मीद से बहुत ज्यादा प्यार मिला।'

दंगल से पहले ही आॅफर हुई सीक्रेट सुपरस्टार:
जायरा ने बताया, 'उनको फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' 'दंगल' की शूटिंग शुरू करने से कुछ महीने पहले ही आॅफर हो गई थी। पहली फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले ही आमिर खान के साथ दूसरी फिल्म मिल गई थी।'

पहली बार आमिर को मिल चौंक गई थी:
जायरा ने बताया कि उनकी आमिर खान के साथ पहली मुलाकात 'दंगल' के ऑडिशन के दौरान हुई थी। उन्होंने कहा, 'आॅडिशन के दूसरे दिन आमिर खान आए। हमें पता भी नहीं था कि वो आने वाले हैं। जब वो आॅडिशन के दौरान आए तो उन्हें देखकर मैं सरप्राइज हो गई और चौंक गई।' उन्होंने कहा, 'आमिर खान जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं। उनके साथ काम करके बहुत मजा आया। मैं बहुत भाग्यशाली और खुश हूं कि मुझे उनके साथ दो फिल्मों में काम करने का मौका मिला।'

कैमरे के सामने आप कुछ और ही होते हैं:
जायरा ने कहा कि वह एक्टिंग को हकीकत से भागने का जरिया मानती हैं। उन्होंने कहा, जब आप एक्टिंग कर रहे होते हो तो आप अपनी रियल लाइफ से अलग हो जाते हैं। एक्टिंग करते समय आप कुछ और ही बन जाते हैं। उस समय आप अपनी हकीकत से अलग हो जाते हो।'

कैरेक्टर और कहानी महत्वपूर्ण:
जायरा से जब पूछा गया कि क्या आप छोटे पर्दे पर भी काम करेंगी। इस पर उन्होंने कहा, 'मेरे लिए छोटा पर्दा या बड़ा पर्दा महत्वपूर्ण नहीं है। बस कहानी के साथ कैरेक्टर अच्छा होना चाहिए।' उन्होंने कहा, फिल्म की कहानी पहले से पूरी पता होती है। टीवी पर कई बार ऐसा होता है कि कुछ चीजें आपको पसंद होती है और कुछ नहीं।'

माता—पिता ने शुरू से सपोर्ट किया:
जायरा ने बताया, 'जब उन्होंने एक्टिंग करने का निर्णय लिया तो उनके माता—पिता ने उनका पूरा साथ दिया। उन्होंने कहा,'मेरे जीवन के हर फैसले में उन्होंने मेरा साथ दिया। हां शुरू में पापा थोड़े परेशान जरूर हुए लेकिन बाद में वो मान गए और मेरा साथ दिया।'