
tara sutaria
फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की पूरी स्टार कास्ट का ऐलान हो चुका है। इस फिल्म के पोस्टर्स भी जारी हो गए हैं। फिल्म में एक्टर टाइगर श्रॅाफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया लीड किरदारों में नजर आएंगे। पर सवाल यह है कि हम टाइगर और चंकी पांडे की बेटी अनन्या को तो जानते हैं लेकिन नई अदाकारा तारा सुतारिया के बारे कुछ ही लोगों को जानकारी हैं। तो आइए आज बताते हैं तारा के बारे में कुछ खास बातें...
तारा सुतारिया का बॅालीवुड से है पुराना नाता
तारा पहली बार बॅालीवुड में काम नहीं कर रहीं। इससे पहले वह बतौर सिंगर ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय की फिल्म 'गुजारिश' के लिए गाना गा चुकी हैं। इतना ही नहीं उन्होंने आमिर खान की फिल्म 'तारे जमीन पर' और 'डेविड' में भी गाना गाया है।
डांस का बचपन से शौक
तारा का जन्म सन 1995 को मुंबई में हुआ। उन्हें डांस का भी बेहद शौक है इसलिए उन्होंने बचपन से ही डांस क्लासिस जाना शुरू कर दिया था। आज तारा सिंगर, मॅाडल और एक ट्रेन्ड डांसर भी हैं। उन्होंने क्लासिकल डांस, मॉडर्न डांस और लैटिन अमेरिकन डांस की ट्रेनिंग ली है।
हॅालीवुड फिल्म में काम करने वाली थी तारा
साल 2008 में तारा पोगो अमेजिंग किड्स अवार्ड्स में सिंगर कैटेगरी में सातवें नंबर पर थीं। तारा का नाम पहले हॉलीवुड की एक फिल्म के लिए कास्ट किया जाना था लेकिन बाद में उनकी जगह एक्ट्रेस नाओमी स्कोट को वह रोल मिल गया।
वीजे भी रह चुकी हैं तारा
तारा वीडियो जॉकी (वीजे) भी हैं। उन्होंने वीजे के तौर पर डिज्नी चैनल में काम किया है।
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के बारे में
बता दें फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' फिल्म का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा कर रहे हैं। इस फिल्म के पहले भाग ने बॉक्सऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की थी। फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से आलिया भट्ट , वरुण धवन और सिद्धार्श मल्होत्रा ने बॅालीवुड में डेब्यू किया था। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' फिल्म 23 नवंबर को रिलीज होगी।
Updated on:
12 Apr 2018 12:56 pm
Published on:
12 Apr 2018 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
