scriptSushant Singh सुसाइड केस की जांच करने पहुंचे IPS ऑफिसर को BMC मुहर लगाकर जबरन किया होम क्वारंटाइन, DGP ने ट्वीट कर जताई नाराजगी | IPS Officer Binay Tiwari Forcibly Quarantined By BMC Officials | Patrika News

Sushant Singh सुसाइड केस की जांच करने पहुंचे IPS ऑफिसर को BMC मुहर लगाकर जबरन किया होम क्वारंटाइन, DGP ने ट्वीट कर जताई नाराजगी

locationनई दिल्लीPublished: Aug 03, 2020 08:19:08 am

Submitted by:

Shweta Dhobhal

सुशांत सिहं राजपूत सुसाइड केस ( Sushant Singh Rajput Suicide case ) की जांच के लिए मुंबई पहुंचे बिहार के आईपीएस ऑफिसर बिनय तिवारी ( IPS officer Binay Tiwari )
बीएमसी ने जबरन लगाई ऑफिसर के हाथ में मुहर, 14 तक रहेंगे होम क्वांरटीन ( Home Qurantine ) में
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ( DGP Gupteshwar Panday tweet ) ने ट्वीट कर जताई नाराजगी

IPS Officer Binay Tiwari Forcibly Quarantined By BMC Officials

IPS Officer Binay Tiwari Forcibly Quarantined By BMC Officials

नई दिल्ली। दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड ( Sushant Singh Rajput Suicide Case ) की जांच में लगातार कई नए खुलासे होते ही जा रहे हैं। सुशांत की मौत की गुत्थी सुलझाने में लगी मुंबई पुलिस के साथ-साथ अब पटना पुलिस ( Investigate Mumbai police and patna police ) भी अभिनेता की मौत की जांच-पड़ताल में लग गई है। इस मामले में पहले ही पटना के चार पुलिस अधिकारी ( Patna police officers reached mumbai ) मुंबई पहुंच चुके थे, लेकिन बीते दिन यानी कि रविवार को पटना के आईपीएस ऑफिसर बिनय तिवारी ( Patna IPS Binay Tiwari ) भी मुंबई पहुंच गए हैं। मुंबई पहुंचते ही एसपी विनय तिवारी को 14 ( Vinay Tiwari home qurantine for 14 days ) दिनों के लिए होम क्वारंटीन कर दिया गया है। मुंबई पहुंचते ही एसपी ने पहले पटना से अधिकारियों संग बातचीत की थी।

 

https://twitter.com/IPSVinayTiwari?ref_src=twsrc%5Etfw

जानकारी के अनुसार, सुशांत सिंह केस को सुलझाने पहुंचे ऑफिर आईपीएस विनय तिवारी ( Vinay Tiwari IPS officer ) अपनी टीम के साथ जब इस केस में किसी संदिग्ध से पूछताछ कर रहे थे। उसी दौरान वहां बीएमसी की टीम (BMC stamped in his hand ) ने उनके हाथ में मुहार लगाते हुए खुद को क्वांरटीन (quarantining yourself at home) करने की बात कह डाली। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई के गोरेगांव ईस्ट ( Mumabi Goregaon East ) स्थित एसआरपीएफ ग्रुप-8 ( SRPF Group-8 officers rest house ) के लिए बने ऑफिसर्स रेस्ट हाउस में जबरदस्ती ही क्वारंटीन किया गया है। इस मामले को देखते हुए बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ( Bihar, DGP Gupteshwar Pandey Tweet ) ने एसपी के हाथ पर लगी मुहर की तस्वीर को ट्विटर पर शेयर कर गुस्सा जाहिर किया है।

 

 

https://twitter.com/ips_gupteshwar/status/1289998331121250304?ref_src=twsrc%5Etfw

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने एक नहीं बल्कि दो ट्वीट किए हैं। जिसमें ( DGP Gupteshwar Pandey shared video ) उन्होंने एक ट्वीट में वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि ‘ये है बिहार Cadre के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी हैं। जिन्हें रात 11 बजे जबरन क्वारंटीन किया ( Forced to quarantine him ) गया है। यह पटना से पहुंचे अधिकारियों की टीम का नेतृत्व कर संग सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में छानबीन करने गए थे, लेकिन अब यह कहीं नहीं जा सकते हैं।’ वहीं उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि ‘आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी आज मुंबई पुलिस टीम का नेतृत्व ( IPS officer Binay Tiwari has arrived to lead the Mumbai Police team today ) करने पहुंच गए हैं, लेकिन उन्हें देर रात 11 बजे बीएमसी द्वारा जबरन क्वारंटीन कर दिया गया है। यही नहीं बल्कि अनुरोध करने के बाद भी उन्हें IPSMess में आवास तक उपलब्ध नहीं कराया गया। ‘

 

 

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो