29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इमरान ने कहा इरफान जयपुर नहीं आ सका लेकिन अब मां के पास है

इमरान ने कहा इरफान जयपुर नहीं आ सका लेकिन अब मां के पास है

less than 1 minute read
Google source verification
इरफान खान

इरफान खान

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का बुधवार को कोकिलाबेन अस्पताल मुंबई में निधन हो गया, उनके निधन के बाद से फिल्म इंडस्ट्री मैं शोक की लहर है, इरफान के भाई इमरान ने बताया कि मां की शव यात्रा में भाई जयपुर नहीं आ पाया लेकिन उसने वादा किया था कि वह जल्दी यहां आएगा, अब वह अपनी मां के साथ है।

अभिनेता इरफान के भाई इमरान ने बताया कि इरफान को पतंग उड़ाने, क्रिकेट खेलने और घुड़सवारी का बहुत शौक था, वह मेरे काफी करीब था और पिता के निधन के बाद से सारे परिवार की जिम्मेदारी हमारे ऊपर ही थी, इरफान का झुकाव हमेशा क्रिकेट और पतंग उड़ाने की तरफ था ।

इमरान ने बताया कि इरफान अपनी मां सईदा बेगम की शवयात्रा में शामिल नहीं हो पाया था, लेकिन इरफान ने वादा किया था कि वह जल्द आएगा। अब इरफान के निधन की खबर सुनकर पूरा परिवार गहरे सदमे में है। परिवार कुछ दिन पहले तक इरफान की मां के निधन का शोक मना रहा था, अब इरफान के जाने की खबर आ गई है, इरफान ने कहा कि फिकर ना करो मैं आऊंगा इरफान के निधन की खबर सुनकर बॉलीवुड हस्तियों और इरफान के को स्टार ने भी अपना शोक व्यक्त किया।