7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इरफान खान ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक मनवाया था लोहा, तीन फिल्मफेयर अवार्ड पाने के साथ पद्मश्री पुरस्कार से भी हुए थे सम्मानित

· इरफान खान का हुआ निधन · इरफान खान कई अवार्ड से हुए थे सम्मानित

2 min read
Google source verification
khan_received_padma_shri_award.jpg

नई दिल्ली। बॉलीवुड का एक ऐसा सितारा जिसने अपने खास अभिनय से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। उनके कारनामे ना केवल बॉलीवुड में बल्कि हॉलीवुड तक में सुनने को मिलते थे। लेकिन इस अभिनेता इरफान खान के अचानक हुए निधन से पूरा देश सदमें में डूब गया। लंबे समय से बीमार चल रहे इरफान ने मुबंई के कोकिलाबेल अस्पताल में आखिरी सासं लेते हुए दुनिया को अलविदा कह दिया। मरने से पहले उन्होंने अपनी आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग पूरी भी की थी।

इरफान खान बॉलीवुड के ऐसे कलाकार रहे है जिसने अपने अभिनय के दम से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई थी। अभी हाल ही में इरफान खान की मां की मौत हुई थी। लॉकडाउन की वजह से वो अपनी मां के अंतिम दर्शन भी नही कर पाए थे। ऑलराउंडर अभिनेता इरफान खान ने अब तक बॉलीवुड में 50 फिल्मों में काम किया है। जिसमें उन्होनें विलेन से लेकर, सहायक अभिनेता, पैरेलल हीरो तक की भूमिका निभाई है।

टीवी, बॉलीवुड और हॉलीवुड

इरफान ने अपने करियर की शुरूआत छोटे पर्दे से की थी। टीवी पर आने वाले धारावाहिक में चाणक्य, चंद्रकांता, स्टार बेस्ट सेलर्स जैसे धारावाहिकों में इरफान ने अपने अभिनय का बेहतरीन प्रदर्शन किया था । औ इसी दमदार अभिनय के चलते उन्हें फिल्मों में जाने का मौका मिला था। इसके बाद इरफान ने ना केवल बॉलीवुड की फिल्मों में काम किया बल्कि हॉलीवुड में भी उन्होनें अपने हुनर का जलवा दिखाया।

एक नेशनल, तीन फिल्मफेयर अवार्ड और पद्मश्री से सम्मानित

इरफान खान के अभिनय में अलग सा जादू देखने को मिलता था और उनकी इसी कला के चलते उन्हें एक नेशनल और तीन फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया था। इसके अलावा उन्हें 2011 को पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।

हासिल फिल्म के लिए उन्हें साल 2004 में फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ विलेन पुरस्कार से नवाजा गया था। 60वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2012 में इरफ़ान खान को फिल्म पान सिंह तोमर में अभिनय के लिए श्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार दिया गया। 'आप जिस्म है तो मैं रूह, आप फानी में लफानी', इरफान खान के ऐसे चर्चित डायलॉग, है जिसके दम पर फिल्मों में जान भर दी थी। इसी अंदाज के लिए उन्हें स्क्रीन अवॉर्ड-बेस्ट परफॉर्मेंस निगेटिव रोल मिला था। 2008 में फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का खिताब भी उनके नाम रहा। इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकाडेमी अवार्ड में भी उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला। स्क्रीन अवॉर्ड्स ने उन्हें बेस्ट कॉमेडियन के खिताब से भी नवाजा। स्लमडॉग मिलिनियर के लिए उन्हें स्क्रीन गिल्ड अवार्ड के अलावा आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस अवॉर्ड भी मिला।