
इरफान खान
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान लॉक डाउन के कारण फंसे हुए हैं, वहीं शनिवार को जयपुर में उनकी मां सईदा बेगम का निधन हो गया है, उनकी मां की उम्र 71 वर्ष की थी, वे कुछ समय से बीमार चल रही थी , इरफान जयपुर से बाहर है इस कारण वे अपनी मां के अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाए।
जानकारी के अनुसार इरफान अपनी पत्नी के साथ जयपुर से बाहर हैं, वे लॉक डाउन के कारण जयपुर भी नहीं पहुंच सकते, इरफान की मां का निधन होने के बाद डायरेक्टर शुजीत सरकार का रिएक्शन आया, उन्होंने स्पॉटबॉय से बातचीत के दौरान इस खबर पर शोक व्यक्त किया, उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद है, मैं इरफान से फोन पर बात करूंगा, शूजीत सरकार और इरफान करीबी दोस्त हैं, फिल्म पिंकू में दोनों ने साथ काम किया था, वर्कफ्रंट की बात करें तो इरफान खान पिछली बार फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आए थे ।हालांकि फिल्म कोरोनावायरस के चलते बड़े पर्दे पर लंबे समय तक नहीं टिक पाई। इसलिए फिल्म को बाद में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया।
Published on:
26 Apr 2020 09:01 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
