1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इरफान खान की सुपरहिट फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ का बन रहा सीक्वल, लेकिन नाम में है Twist

Hindi Medium के सीक्वल में उन भारतीय बच्चों की परेशानी की तरफ रोशनी डाली जाएगी जो विदेश में पढ़ाई करने जाते हैं।

2 min read
Google source verification
Irfan Khan

Irfan Khan

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान (Irfan Khan) के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। इरफान की सुपरहिट फिल्म 'हिंदी मीडियम' (Hindi Medium) के सीक्वल जल्द ही बनने जा रहा है। लेकिन इस बार उनकी इस फिल्म का नाम अलग होगा। इरफान की 'हिंदी मीडियम' के सीक्वल का नाम 'इंग्लिश मीडियम' होगा।

वर्ष 2017 में प्रदर्शित इरफान खान की फिल्म 'हिंदी मीडियम' का अब सीक्वल बनने जा रहा है। फिल्म में इरफान खान ही मेन लीड होंगे। फिल्म के सीक्वल में नए बदलाव किए जा रहे हैं। 'हिंदी मीडियम' ने भारत की शिक्षा प्रणाली में हो रही धांधली पर रोशनी डाली थी। फिल्म नए टाइटल के साथ रिलीज होगी। फिल्म में 'हिंदी मीडियम' के आगे की कहानी को दिखाया जाएगा।

पहले चर्चा थी कि फिल्म के सीक्वल का टाइटल 'हिंदी मीडियम 2' रखा जाएगा लेकिन अब कहा जा रहा है कि 'हिंदी मीडियम' के सीक्वल का नाम 'इंग्लिश मीडियम' होगा। खबरों की मानें तो 'इंग्लिश मीडियम' में दिखाया जाएगा कि इरफान की बेटी आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका जाती है। इस बार फिल्म की थीम को बिल्कुल अलग रखा जाएगा। सीक्वल में उन भारतीय बच्चों की परेशानी की तरफ रोशनी डाली जाएगी जो विदेश में पढ़ाई करने जाते हैं। कहा जा रहा है कि 'इंग्लिश मीडियम' का निर्देशन साकेत चौधरी नहीं करेंगे। इस बार उनकी जगह फिल्म का निर्देशन होमी अदाजानिया करने वाले हैं।