
irrfan khan bollywood actor left this much property-for-wife-and-sons
एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) की आज यानी 29 अप्रैल को दूसरी डेथ एनिवर्सरी है। उनका निधन 2020 में हो गया था। उनके निधन की जैसे ही खबर सामने आई थी तो पूरी इंडस्ट्री हिल गई थी।बता दे कि एक्टर न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से जूझ रहे थे, जिसका इलाज उन्होंने विदेश जाकर भी करवाया था। हालांकि, इतना सबकुछ करने के बाद भी डॉक्टर्स उनकी जान नहीं बचा पाए थे।रफान खान की फैमिली ने पत्नी सुताप सिकदर और दो बेटे बाबिल और अयान है। बाबिल भी पिता की तरह ही इंडस्ट्री में कदम रख रहा है।
इरफान खान को किसी पहचान की जरुरत नहीं हैं। अपने शानदार अभिनय से अभिनेता कई फिल्मों में काम किया हैं। आज भी एक्टर करोड़ो लोगों के दिल में बसते हैं। इरफान खान ने बॉलीवुड में कई क्लासिक फिल्मों में काम किया है। उनके द्वारा निभाए गए हर किरदार को फैन्स आज भी पसदं करते है। उन्होंने बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया था।
खबरों के अनुशार कहा जाता हैं कि इरफान खान ने अपनी पत्नी और बेटो के लिए करीबन 320 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी छोड़ गए है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे एक फिल्म में काम करने के लिए करीब 15 करोड़ रुपए फीस लेते थे। फिल्मों के अलावा वे एंट्रोसमेंट से भी कमाई करते थे। कई बड़ी कपनी के लिए एड भी किया करते थे। जिससे उनकी काफी अच्छी कमाई हो जाती थी।
बॉलीवुड के अलावा अपनी एक्टिंग का जलवा वह हॉलीवुड फिल्मों में भी दिखा चुके हैं। बात करें एड की तो वह एक एड के करीबन 5 करोड़ रुपए चार्ज करते थे। उन्होंने कई बड़ी और नामी कंपनियों के लिए विज्ञापन किए थे।इरफान खान के पास करोड़ो रुपये कि प्रॉपर्टी हैं।
बता दे कि एक्टर के पास मुंबई में एक शानदार बंगला है, जिसका अंदर का लुक काफी आलीशान है। उनके इस बंगले की कई सारी इनसाइड फोटोज सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है। इसके अलावा उनका एक फ्लैट भी है। इरफान खान के फिल्मी सफर की करें तो ये इतना आसान नहीं रहा। उन्होंने फिल्म सलाम बॉम्बे में एक छोटे से रोल से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें कुछ फिल्में ऑफर हुई और देखते ही देखते वे इंडस्ट्री पर छा गए।
Updated on:
29 Apr 2022 06:42 pm
Published on:
29 Apr 2022 06:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
