
irrfan khan death anniversary babil khan share unseen photo his father
दिग्गज एक्टर इरफान खान की आज डेथ एनिवर्सरी हैं।इरफान भले आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनसे जुड़ी याद अब भी उनके फैंस के साथ हैं।लेकिन उनका मुस्कुराता चेहरा फैंस के दिलों से कभी नहीं जाएगा। बता दे कि उनका बेटा बाबिल जल्द ही बाॅलीवुड मे कदम रखने वाला हैं। अक्सर बाबिल अपने पिता से जुड़ी यादें सबके साथ शेयर करते रहते हैं।
बाबिल खान अपने पिता को यादकर उनसी जुड़ी कई अनसीन तसवीरें वो फैंस के साथ शेयर करते हैं। जिसे देखकर यह साफ पता चलता हैं कि पिता और बेटे के बीच का रिश्ता कितना अच्छा था। आज भी बाबिल अपने पिता की अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट किया करते हैं।स्टारकिड ने साल 2020 में इरफान की एक फोटो पोस्ट की थी। जिसमें इमरान ने अपने हाथों में मोर को लिए दिख रहे है। सूट में एक्टर मुसकुराते हुए काफी शानदार लग रहे हैं।
उन्होंने आखों पर काला चश्मा लगाया हुआ है। इसके कैप्शन में बाबिल ने लिखा था, रुह बनकर मिलूंगा उसको आसमां में कहीं, प्यार धरती पर फरिश्तों से किया नही जाता।इस पोस्ट के कैप्शन में बाबिल खान ने लिखा था, मुझे अब भी ऐसा लगता है कि आप एक लंबी शूटिंग के लिए गए है। एक लंबे शेड्यूल के बाद आप मेरे पास वापस आएंगे, फिर से सतह पर।
वही, बाबिल ने इरफान खान की एक और तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें एक्टर टेबल खुद से बनाते दिखे थे। इस फोटो में वो इरफान काफी ध्यान से टेबल को बना रहे है। बता दे कि बाबिल अपने पिता इमरान के बेहद करीब थे। वह अक्सर अपने पिता के साथ समय गुजारा करते थे। दोनो के बीच की केमिस्ट्री आप तस्वीर देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि बेहद शानदार थी।
आपको बता दे कि इमरान खान के बेटे बाबिल खान बालीवुड में जल्द ही डेब्यू करने वाले हैं।इसके लिए वो जमकर तैयारी भी कर रहे है। बाबिल फिल्म काला से डेब्यू करेंगे और इसमें उनके साथ तृप्ति डिमरी भी नजर आएंगी। स्टारिकड सबकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश कर रहे हैं।
Updated on:
29 Apr 2022 02:11 pm
Published on:
29 Apr 2022 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
