12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO VIRAL: टैक्सी की खिड़की पर लटक कर क्या कर रहे हैं इरफान, बीमारी के बीच वीडियो आया सामने

फिल्म 'कारवां' भी रिलीज होने जा रही है। हाल में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। साथ ही फिल्म का एक मेकिंग वीडियो भी सामने आया है जिसमें किरदार शौकत बने इरफान की शूटिंग की फुटेज दिखाई गई हैं।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jul 21, 2018

irrfan khan karwaan movie making video viral

irrfan khan karwaan movie making video viral

बॅालीवुड के जानदार एक्टर इरफान खान इन दिनों लंदन में न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी का इलाज करवा रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत में अब काफी सुधार है। इसी के साथ जल्द ही उनकी फिल्म 'कारवां' भी रिलीज होने जा रही है। हाल में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। साथ ही फिल्म का एक मेकिंग वीडियो भी सामने आया है जिसमें किरदार शौकत बने इरफान की शूटिंग की फुटेज दिखाई गई हैं।

वीडियो में फिल्म की शूटिंग के दौरान इरफान के रिहर्सल के कुछ सीन्स सामने आए हैं। एक सीन में तो आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे जब इरफान मार खाने से बचने के लिए चलती टैक्सी में लटक जाते हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि इस मुश्किल सीन को इरफान ने कितनी सरलता से किया और शूटिंग का समय भी बचाया।







वीडियो के अंत में एक लेडी, इरफान की शूटिंग की पूरी जानकारी दी है। साथ ही इरफान की तारीफ में लोग तालियां भी बजा रहे हैं। गौरतलब है कि 3 अगस्त को उनकी फिल्म रिलीज की जाएगी। इसमें इरफान के अलावा दलकेर सलमान और मिथिला पारकर भी मुख्य भूमिका में हैं।

संजू बॅायोपिक के बाद बदल गई संजय दत्त की किस्मत, अब इन 5 बड़ी फिल्मों से करेंगे शानदार कमबैक

इन दिनों इरफान की गैरहाजरी में सलमान और मिथिला फिल्म के प्रमोशन्स कर रहे हैं। आपको बता दें कुछ समय पहले ही इरफान ने ट्विटर की प्रोफाइल फोटो बदली थी जिसमें वो मुस्कराते हुए नजर आ रहे थे। विशाल भारद्वाज ने भी हाल में इरफान के बारे में मीडिया से बातचीत की थी। उन्होंने बताया कि 'इरफान की सेहत में सुधार हो रहा है। मुझे उम्मीद है कि वे जल्द ठीक होकर भारत वापस आएंगे। हम दोनों मैसेज के जरिए आपस में बातचीत करते रहते हैं। इरफान मुझसे बात करते रहते हैं. हम सभी की दुआ उनके साथ है।'

DHADAK SPECIAL REVIEW: फिल्म धड़क को देख बॅालीवुड एक्टर्स ने कुछ ऐसे किया रिएक्ट, ट्विटर पर दी बधाई

कभी एक दोस्त ने रची थी नसीरुद्दीन को चाकू से मारने की साजिश, कामयाबी देख हो रही थी जलन