
अभिनेता इरफान खान ( Irrfan Khan Died ) के फैंस के लिए दुखद खबर यह है कि उनका निधन हो गया है। वे 53 साल के थे। बुधवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले 10 दिन से वे अस्पताल में भर्ती थे। आइए जानते हैं उन्हें कब बीमारी एहसास हुआ और कैसे चला उनका ट्रीटमेंट।
कब चला बीमारी पता
मार्च, 2018 में इरफान को फिल्म 'ब्लैकमेल' की शूटिंग के दौरान महसूस हुआ कि उन्हें कोई बीमारी हो गई है। उन्होंने लिखा था, 'कभी-कभी आप ऐसे झटके के साथ उठते हैं कि आपकी जिंदगी आपको हिला कर रख देती है। मेरी जिंदगी के पिछले 15 दिन एक सस्पेंस स्टोरी की तरह रहे हैं। मुझे नहीं पता था कि दुर्लभ कहानियों की मेरी खोज मुझे एक दुर्लभ बीमारी तक पहुंचा देगी।'
खुद किया खुलासा
इरफान ने मार्च, 2018 में अपने फैंस के साथ शेयर किया कि उन्हें 'न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर' हो गया है। उन्होंने खुद फैंस के साथ यह खबर साझा की थी। उन्होंने ट्वीट किया था, 'जिंदगी में अचानक कुछ ऐसा हो जाता है, जो आपको आगे लेकर जाता है। मेरी जिंदगी के पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहे हैं। मुझे 'न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर' नामक बीमारी हुई है। लेकिन, मेरे आसपास मौजूद लोगों के प्यार और ताकत ने मुझमें उम्मीद जगाई है।'
विदेश में करवाया इलाज
बीमारी का पता चलने के बाद इरफान इलाज के लिए फौरन लंदन रवाना हुए। बीमारी को लेकर इरफान सदमे में थे, जिसकी झलक उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर भी दिखी थी। वहां वे करीब एक साल रहे और फिर अप्रेल, 2019 में भारत लौटे।
लंदन से लिखा खत
लंदन से इरफान ने अपने दिल का हाल बयां करते हुए एक खत लिखा था। उन्होंने लिखा था, 'एक वक्त गुजर चुका है जब पता चला था कि मैं हाई-ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से जूझ रहा हूं। यह मेरे शब्दकोश में एक नया नाम है, जिसके बारे में मुझे बताया गया कि यह एक असाधारण बीमारी है, जिसके कम मामले सामने आते हैं और जिसके बारे में अपेक्षाकृत कम जानकारी है और इसलिए इसके ट्रीटमेंट में संदेह की संभावना ज्यादा थी। मैं अब एक प्रयोग का हिस्सा बन चुका था।'
2019 में भारत लौटे
अप्रेल में भारत लौटने के बाद उन्होंने अपनी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग राजस्थान में शुरू की और फिर आगे के शेड्यूल के लिए लंदन चले गए थे, जहां वे डॉक्टर्स के संपर्क में भी रहे। हालांकि, लॉकडाउन के चलते यह फिल्म सिर्फ दो दिन ही सिनेमाघरों में चल पाई।
लिखा इमोशनल नोट
फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' के ट्रेलर रिलीज से पहले इरफान ने फैन्स के लिए यू-ट्यूब पर अपना इमोशनल मैसेज छोड़ा था। उन्होंने कहा था, 'हैलो भाइयों-बहनों, नमस्कार। मैं इरफान। मैं आज आपके साथ हूं भी और नहीं भी।'
प्रमोशन में नहीं दिखें
बीमारी के चलते अभिनेता फिल्म 'अंग्रेेजी मीडियम' का प्रमोशन भी नहीं कर पाए थे। उन्होंने लिखा था, 'ये फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' मेरे लिए बहुत खास है। सच...यकीन मानिए, मेरी दिली ख्वाहिश थी कि इस फिल्म को उतने ही प्यार से प्रमोट करूं, जितने प्यार से हम लोगों ने बनाया है। लेकिन, मेरे शरीर के अंदर कुछ अनवॉन्टेड मेहमान बैठे हुए हैं। उनसे वार्तालाप चल रहा है। देखते हैं किस करवट ऊंट बैठता है। जैसा भी होगा आपको इत्तिला कर दी जाएगी।'
दोस्तों से नहीं शेयर करते थे बातें
अभिनेता का हमेशा स्वभाव रहा था कि वे अपनी पर्सनल लाइफ की बातें अपने दोस्तों संग कम ही शेयर करते थे। यहां तक कि उन्होंने अपने पत्नी को यह तक कह रखा था कि वे मेरी बीमारी को लेकर बातें मीडिया से शेयर ना करें।
पिछले सप्ताह हुए थे भर्ती
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग के दौरान इरफान को एक कीमोथेरेपी भी करवानी थी, लेकिन शूटिंग के चलते उनका वह ट्रीटमेंट स्किप हो गया था। 2 महीने पहले यानी होली के पहले उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई थी, बस उसके बाद लगातार उनकी तबीयत बिगड़ती गई। अभी 10 दिन पहले जब उनकी परेशानी और ज्यादा बढ़ गई, तब उन्हें कोकिलाबेन में एडमिट करवा दिया गया।
हुआ कोलन इंफेक्शन
इरफान के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की थी कि उन्हें कोलन इंफेक्शन के चलते मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। कोलिन इंफेक्शन के चलते उन्हें पेट में तकलीफ थी।
Updated on:
29 Apr 2020 05:19 pm
Published on:
29 Apr 2020 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
