21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इरफान की मौत के बाद उनकी अधूरी ख्वाइश हुई पूरी! बेटे बाबिल खान की फिल्म इस दिन होने वाली है रिलीज

एक्टर इरफान खान ( irrfan khan ) के बेटे बाबिल खान ( babil khan ) अपनी पहली फिल्म काला ( Qala ) के साथ बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 16, 2022

befunky-collageffffdfdddfdf-1668534115.jpg

मशहूर दिवंगत एक्टर इरफान खान ( Irrfan Khan ) के बेटे बाबिल खान ( babil khan ) अपनी पहली फिल्म काला ( Qala ) के साथ बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 1 दिसंबर, 2022 को यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। बता दें 15 नवंबर को मुंबई में ट्रेलर लॉन्च हुआ। यूट्यूब पर जारी हुए इस ट्रेलर का लोगों को भरपूर प्यार मिला। ट्रेलर में एक युवा सिंगर और उसकी मां के बीच रिलेशन को काफी गहराई से दिखाया गया है।

यूथ सिंगर पर आधारित है कहानी
यह फिल्म 1940 के दशक की है। कोलकाता में एक काला नाम का एक युवा सिंगर है, उसकी मां के बीच के जटिल रिलेशन को इस मूवी में दिखाया गया है। नेटफ्लिक्स ने कला का आधिकारिक ट्रेलर इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है । इसके कैप्शन में लिखा गया, 'उनकी आवाज में बेहद मासूमियत है। 1 दिसंबर को केवल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग।'

फिल्म की स्टार कास्ट
गौरतलब है कि काला में बाबिल खान, तृप्ति डिमरी( Tripti Dimri ), वरुण ग्रोवर ( Varun Grover ) और अमित सियाल ( Amit Sial ) अहम किरदारों में नजर आएंगे। इससे पहले यूट्यूब पर इसका पुराना ट्रेलर भी रिलीज किया गया था, जिसमें पूरी कहानी तृप्ति के इर्द-गिर्द घमूती दिखाई दी गई।

तृप्ति ने जगन किरदार पर लिखा नोट
बता दें काला के ट्रेलर रिलीज से एक दिन पहले एक्ट्रेस तृप्ति ने बाबिल के किरदार जगन को लेकर एक नोट जारी किया। इसमें उन्होंने लिखा,' प्रिय जगन, आपकी आवाज टूटे हुए दिलों को संभालने, बोझिल मन को जगाने की शक्ति रखता है। कोई आश्चर्य नहीं कि मम्मा हमेशा आपसे इतनी प्रभावित क्यों होती हैं। मैं आपके जैसा अच्छा बनने की ख्वाहिश रखती हूं, मुझे आप जैसे बनने की ख्वाहिश है।'