
IRRFAN
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की बीमारी की खबर आते ही मानों पूरे बॉलीवुड में उदासी सी छा गई थी। उन्होंने अपनी बीमारी की खबर अपने फैन्स को सोशल मीडिया के जरिए दिया था। बता दें कि इरफान न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी से जूझ रहे हैं। वह इनदिनों अपनी बीमारी का इलाज लंदन में करवा रहे हैं। इनदिनों इरफान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें इरफान स्टेडियम में बैठे नजर आ रहे हैं।
स्टेडियम में इस अंदाज में नजर आए इरफान:
इरफान की बीमारियों की खबर के बीच उनकी एक तस्वीर सोशल मीडया पर वायरल हो रही है। बता दें कि ये तस्वीर इंग्लैंड के लॉर्ड्स स्टेडियम की है। वहीं इस तस्वीर में एक शख्स नजर आ रहा है जो इरफान की तरह दिख रहा है। वहीं इस फोटो को शेयर करने वालों का दावा है कि इरफान खान पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड मैच का मजा ले रहे हैं।
इरफान की तरफ से इस बात की पुष्टी नहीं हुई:
बता दें कि वाकई वो शख्स इरफान की तरह ही नजर आ रहा है। लेकिन अभी तक इरफान खान या उनके किसी करीबी ने यह पुष्टि नहीं की है कि वह मैच देखने गए थे। जिस शख्स को लोग इरफान बता रहे हैं उसकी शक्ल इरफान खान से काफी मिलती है।
ट्वीट के जरिए किया था बीमारी का खुलासा:
इरफान खान ने ट्वीट कर लिखा था, 'जिंदगी में अचानक कुछ ऐसा हो जाता है जो आपको आगे लेकर जाती है। मेरी जिंदगी के पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहे हैं। मुझे 'न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर' नामक बीमारी हुई है। लेकिन मेरे आसपास मौजूद लोगों के प्यार और ताकत ने मुझमें उम्मीद जगाई है।'
इरफान ने आगे लिखा, 'इसके इलाज के लिए मैं विदेश जा रहा हूं। मेरी सभी से प्रार्थना है कि वे मेरे लिए दुआएं करते रहें। मेरी बीमारी को लेकर न्यूरो की जो अफवाह फैलाई जा रही हैं, इसके लिए बता दूं कि न्यूरो हमेशा ब्रेन के लिए नहीं होता। जिन लोगों ने मेरे बयान का इंतजार किया, मुझे उम्मीद है कि मैं फिर से और स्टोरी लेकर वापस आऊंगा।'
क्या है 'इनडोक्राइन ट्यूमर'
'इनडोक्राइन ट्यूमर' एक तरह का कैंसर है। यह कैंसर शरीर के हार्मोन पैदा करने वाले हिस्सों में पनपता है, जो एक रेयर डिजीज है। इस वजह से ही इरफान इसके इलाज के लिए तुंरत ही विदेश रवाना हो गए हैं।
Published on:
29 May 2018 12:50 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
