21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केएल राहुल कर रहे हैं सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी को डेट, डिनर डेट के दौरान कैमरे में हुए कैद

दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हो रही हैं वायरल

less than 1 minute read
Google source verification
athiya.jpeg

नई दिल्ली: क्रिकेट और बॉलीवुड का पुराना नाता है। दोनों क्षेत्रों से कई जोड़ियां सामने आई हैं, जिसमें कई नाम शामिल हैं। इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। हार्दिक पांड्या का नाम भी आए दिन किसी न किसी हीरोइन के साथ- साथ जुड़ता ही रहता है। लेकिन अब इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हो चुका है और वो नाम है क्रिकेटर केएल राहुल का।

View this post on Instagram

📸 @rahuljhangiani

A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty) on

केएल राहुल का नाम बॉलीवुड के अन्ना यानी कि सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी के साथ जो़ड़ा जा रहा है। दरअसल, आथिया को बीती रात केएल राहुल के साथ स्पॉट किया गया था। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि दोनों डिनर डेट के लिए एक साथ निकले थे। दोनों के रिलेशन में होने की खबरें काफी पहले से चली आ रही है।

View this post on Instagram

...n i’m so good with that 💛

A post shared by 🦋Kanch (@akansharanjankapoor) on

दोनों एक ही कार में डेट के लिए आए थे। इस मौके पर आथिया ने काले रंग का ब्लेजर और सफेद क्रॉप टॉप पहना था तो वहीं केएल सफेद टीशर्ट और डेनिम जैकेट में दिखाए दिए। हालांकि दोनों ही अफेयर की खबरों को सिरे से नकार चुके हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो अथिया शेट्टी नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ जल्द ही 'मोतीचूर चकनाचूर' में नजर आने वाली हैं।