
कपूर खानदान का 70 साल पुराना ऐतिहासिक आरके स्टूडियो पिछले कई दिनों से चर्चा में है। बता दे कि पिछले दिनों इस स्टूडियो के बिकने की खबरें सुर्खियों में थीं।

हालांकि तब तक सौदा तय नहीं हुआ था लेकिन अब खबर आ रही है कि इस स्टूडियो के लेनदार और कीमत दोनों तय हो चुकी हैं। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार इस स्टूडियो का सौदा 200 करोड़ रुपए में तय हो गया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार आरके स्टूडियो को गोदरेज प्रॉपर्टी ने खरीद लिया है। हालांकि कपूर खानदान की तरफ से इस बारे में कोई बयान सामने नहीं आया है। लंबे समय से स्टूडियो में ज्यादा काम नहीं हो रहा था।

ऋषि कपूर ने नई तकनीक के साथ इसके पुनर्निर्माण की इच्छा जाहिर की थी लेकिन उनके बड़े भाई रणधीर कपूर ने कहा कि यह व्यावहारिक नहीं होगा।

पिछले दिनों आखिरी बार कपूर खानदान ने गणेश चतुर्थी का उत्सव इस स्टूडियो में मनाया था। इस बार भी कपूर खानदान ने ढोल नगाड़ों के साथ स्टूडियो में गणेश जी की स्थापना की थी।