
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर एक बार फिर पापा बन गए हैं। बुधवार को उनकी पत्नी मीरा राजपूत ने एक बेटे को जन्म दिया है। इस खुशी के मौके पर शाहिद और मीरा को हर कोई बधाई दे रहा है।

शाहिद-मीरा के घर आए नन्हें मेहमान से मिलने शाहिद के भाई ईशान खट्टर अपनी मां नीलिमा अजीम के साथ अस्पताल पहुंचे।

ईशान की खुशी का ठिकाना नहीं है। अस्पताल जाते वक्त उनके चेहरे पर मुस्कान साफ देखी जा सकती है।

बता दें कि मीरा को बुधवार 5 सितंबर को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने बेटे को जन्म दिया है।

जानकारी के अनुसार, बेटे और मां दोनों स्वस्थ हैं।