
Ishaan Khattar को नहीं पसंद भाभी Mira Kapoor की ये आदात
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। उनकी फैंन फॉलोइंग भी उनकी पति और एक्टर के मुकाबले कुछ कम नहीं है, जिनके साथ मीरा अपने खास पलों को साझा करना पसंद करती हैं। साथ ही मीरा अपने देवर और एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) के साथ भी काफी अच्छा बॉन्ड साझा करती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ईशान को अपनी भाभी की एक आदत बिल्कुल पसंद नहीं है, जिसको लेकर उन्होंने अपने इंटरव्यू के दौरान बात भी की थी। ईशान ने बताया था कि उनकी भाभी मीरा सबसे से ज्यादा शिकायत करती हैं। दरअसल, ईशान से पूछा गया था कि 'परिवार में सबसे ज्यादा शिकायत कौन करता है?'
भाभी की चीजें चुराना चाहते हैं ईशान
इसके बाद ईशान से पूछा गया कि 'परिवार में सरप्राइज कौन प्लान करता है?' इस सवाल के जवाब में भी ईशान अपनी भाभी मीरा का ही नाम लेते हैं। अपनी भाभी की तारीफ करते हुए ईशान कहते हैं कि 'वो उनकी कुछ चीजे चुराना चाहते हैं'। उन्होंने कहा कि 'मैं उनके साथ और समय बिताना चाहता हूं। मुझे उनके साथ समय बिताना अच्छा लगता है'।
यह भी पढ़ें: 'Hostel Daze 3' थी Raju Srivastava लास्ट वेब सीरीज!
ईशान के लिए मीरा ने लिया था प्यार पोस्ट
मीरा राजपूत ने एक फोटो साझा करते हुए बेहद ही प्यारा पोस्ट लिखा था, जिसमें वो लिखती हैं कि 'हमारे दो बच्चे हैं जो अपने बेड पर सोते हैं, लेकिन ये वाला हमारे बेड से जाता ही नहीं। हेप्पी बर्थडे ईशान खट्टर, तुम जानते हो हम तुम्हें खूब प्यार करते हैं। हर किसी के फेवरेट'। बता दें कि हाल में उनकी फिल्म 'फोन भूत' रिलीज हुई है, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: कैमरे के सामने Gautam-Soundarya ने की ये 'गंदी हरकत'!
Updated on:
09 Nov 2022 10:36 am
Published on:
09 Nov 2022 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
