7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ishaan Khattar को नहीं पसंद भाभी Mira Rajput की ये आदात! बोले – ‘घर की सबसे ज्यादा…’

मीरा राजपूत (Mira Rajput) अपने देवर ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) के साथ बेहद अच्छी बॉन्डिंग साझा करती हैं, लेकिन ईशान खट्टर को भी अपनी भाभी की एक आदत बिल्कुल पसंद नहीं है। उनका कहा है कि 'उनकी भाभी घर के सबसे ज्यादा...'।

2 min read
Google source verification
Ishaan Khattar को नहीं पसंद भाभी Mira Kapoor की ये आदात

Ishaan Khattar को नहीं पसंद भाभी Mira Kapoor की ये आदात

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। उनकी फैंन फॉलोइंग भी उनकी पति और एक्टर के मुकाबले कुछ कम नहीं है, जिनके साथ मीरा अपने खास पलों को साझा करना पसंद करती हैं। साथ ही मीरा अपने देवर और एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) के साथ भी काफी अच्छा बॉन्ड साझा करती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ईशान को अपनी भाभी की एक आदत बिल्कुल पसंद नहीं है, जिसको लेकर उन्होंने अपने इंटरव्यू के दौरान बात भी की थी। ईशान ने बताया था कि उनकी भाभी मीरा सबसे से ज्यादा शिकायत करती हैं। दरअसल, ईशान से पूछा गया था कि 'परिवार में सबसे ज्यादा शिकायत कौन करता है?'

भाभी की चीजें चुराना चाहते हैं ईशान

इसके बाद ईशान से पूछा गया कि 'परिवार में सरप्राइज कौन प्लान करता है?' इस सवाल के जवाब में भी ईशान अपनी भाभी मीरा का ही नाम लेते हैं। अपनी भाभी की तारीफ करते हुए ईशान कहते हैं कि 'वो उनकी कुछ चीजे चुराना चाहते हैं'। उन्होंने कहा कि 'मैं उनके साथ और समय बिताना चाहता हूं। मुझे उनके साथ समय बिताना अच्छा लगता है'।

यह भी पढ़ें: 'Hostel Daze 3' थी Raju Srivastava लास्ट वेब सीरीज!

ईशान के लिए मीरा ने लिया था प्यार पोस्ट

मीरा राजपूत ने एक फोटो साझा करते हुए बेहद ही प्यारा पोस्ट लिखा था, जिसमें वो लिखती हैं कि 'हमारे दो बच्चे हैं जो अपने बेड पर सोते हैं, लेकिन ये वाला हमारे बेड से जाता ही नहीं। हेप्पी बर्थडे ईशान खट्टर, तुम जानते हो हम तुम्हें खूब प्यार करते हैं। हर किसी के फेवरेट'। बता दें कि हाल में उनकी फिल्म 'फोन भूत' रिलीज हुई है, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: कैमरे के सामने Gautam-Soundarya ने की ये 'गंदी हरकत'!