Sooryavansham में इस रोल में नजर आए थे ईसान खट्टर, आंखों पर नहीं कर पाएंगे विश्वास, देखकर चौंक जाएंगे आप
नई दिल्लीPublished: Jul 19, 2022 10:35:46 am
21 मई 2022 को अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सूर्यवंशम' को रिलीज हुए 23 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन आज भी आप इसे जब तक देख ही लेते हैं। सूर्यवंशम तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक थी। इसके बाद इसी कहानी पर 1997 से लेकर 2000 तक चार फिल्में बनी, लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म का कनेक्शन ईशान खट्टर से भी और इस फिल्म में वो भी नजर आए थे।


ishaan khattar role in sooryavansham
'सूर्यवंशम' को भारतीय सिनेमा की कल्ट और क्लासिक फिल्मों में गिना जाता है। फिल्म में अमिताभ बच्चन ने दो किरदार निभाए थे भानूप्रताप और हीरा ठाकुर का। फिल्म के सभी ने अपने किरदारों के साथ न्याय किया था। हर एक ने फिल्म में जान झोंक दी थी, लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्म में ईसान खट्टर भी नजर आए थे। जी हां उन्होंने फिल्म में बतौर एक चाइल्ड एक्टर काम किय था। उन्होंने फिल्म में भानूप्रताप ठाकुर की पोती का किरदार निभाया था। ईशान फिल्म में एक लड़की के रूप में नजर आए थे।