
'मैं रिलेशनशिप में तो हूं लेकिन जाह्नवी के साथ नहीं बल्कि...'- आखिरकार सामने आया ईशान खट्टर का ये राज
बॅालीवुड स्टार्स Ishaan Khattar और एक्ट्रेस janhvi kapoor ने पिछले साल फिल्म 'Dhadak' से बॅालीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म से दोनों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। इसी के साथ खबरें ये भी थी की ईशान और जाह्नवी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों ने कई बार इस खबरों का खंडन किया।
खैर, अब यह बात साफ हो चुकी है। हाल में ईशान, नेहा धूपिया के चैट शो में पहुंचे। इस दौरान ईशान से पूछा गया कि क्या उनके और जाह्नवी के बीच कुछ चल रहा है?
इस पर ईशान ने कहा कि वो रिलेशनशिप में तो हैं लेकिन जाह्नवी के नहीं बल्कि कॉफी के साथ। इसके बाद ईशान ने बताया कि उन्हें कैसी लड़की की तलाश है। उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसी लड़कियां पसंद हैं जो ईमानदार, फनी, रियल, रिलैक्स्ड और जोश से भरी हो। मुझे लगता है कि ऐसा कोई भी शख्स मुझे पसंद आएगा। मैं दोस्त में यही खूबियां ढूंढता हूं।'
बता दें इससे पहले भी करण जौहर के चैट शो कॅाफी विद करण में करण ने ईशान से जाह्नवी संग डेटिंग को लेकर सवाल किया था। इस सवाल पर ईशान ने कहा था, 'नहीं! लेकिन हम साथ घूमते हैं। हम जिम जाते हैं, फिल्में देखते हैं और साउथ इंडियन गाने सुनते हैं।' बता दें कि फिल्म 'धड़क' को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया था। यह मराठी फिल्म सैराट की रीमेक थी।
Published on:
10 May 2019 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
