17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इशू बेस्ड फिल्मों में काम कर एन्जॉयमेंट फील करती हैं ये अभिनेत्री

हालांकि वह यह जरूर कहना चाहती हैं कि इशू बेस्ड फिल्मों का यह मतलब हरगिज नहीं हैं कि वह केवल ऐसी ही फिल्में ...

2 min read
Google source verification
Taapsee Pannu

Taapsee Pannu

बॉलीवुड अभिनेत्री Taapsee Pannu का कहना है कि इशू बेस्ड फिल्मों में काम कर वह प्रेशर नहीं 'इंजॉयमेंट' महसूस करती हैं। तापसी ने अब तक अधिकतर इशू बेस्ड फिल्मों में काम करती नजर आती हैं। उन्होंने 'पिंक' और 'नाम शबाना' जैसी फिल्मों में काम करके अपनी शानदार एक्टिंग से सबको दीवाना बना लिया है। इशू बेस्ड फिल्मों में काम करने के बारे में तापसी का कहना है, 'ऐसी फिल्मों में काम करना उनके लिए कोई प्रेशर जैसी बात नहीं होती। वह तो इसे खूब एन्जॉय करती हैं। इससे बेहतर क्या हो सकता है कि आप अपने काम के जरिए समाज को संदेश दे रहे हैं।'

हालांकि वह यह जरूर कहना चाहती हैं कि इशू बेस्ड फिल्मों का यह मतलब हरगिज नहीं हैं कि वह केवल ऐसी ही फिल्में कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि इन फिल्मों से मुझे लगता है कि मैंने कुछ खास पाया है। जब भी उनके पास किसी भी तरह की इशू बेस्ड फिल्म का प्रस्ताव आता है, तो वह उसके लिए तुरंत ही हां कह देती हैं।

बतौर एक्ट्रेस हमारा समाज के लिए भी फर्ज बनता है कि ऐसी फिल्मों के जरिए हम सोसाइटी की बेहतरी में भी अपना योगदान करें। तापसी ने कहा कि इशू बेस्ड फिल्म उन्हें गर्व महसूस कराती हैं। यदि फिल्म 'पिंक' की बात करें तो इस फिल्म को उन्होंने काफी एन्जॉय किया था। इस फिल्म को जब वह अपने बच्चों को दिखा रही होंगी तो उन्हें काफी गर्व महसूस होगा कि वह इसका हिस्सा रही हैं। तापसी इन दिनों फिल्म 'बदला' के प्रमोशन में बिजी हैं। यह फिल्म 8 मार्च को रिलीज होगी।