
Jaaved Jaafri Son Meezan and Navya Naveli
बी-टाउन इंडस्ट्री में इन दिनों स्टार किड्स का दौर चल रहा है। आए दिन स्टार्स के बच्चों की कोई न कोई खबर सामने आती रहती है। Amitabh Bachchan की नातिन Navya Naveli Nanda भी आए दिन खबरों में रहती हैं। कई दिनों से सुनने में आ रहा था कि नव्या Javed Jaffrey के बेटे Mizaan Jaffrey को डेट कर रही हैं। लेकिन हाल में इसपर खुद मिजान ने चुप्पी तोड़ी है।
जी हां मीडिया संग बातचीत के दौरान उन्होंने बताया, 'हमारा फ्रेंड सर्कल एक जैसा है। वो मेरी बहन की बेस्ट फ्रेंड है और मेरी भी काफी अच्छी दोस्त है। मैं किसी के साथ ही रिलेशनशिप में नहीं हूं।'
बता दें साल 2017 में नव्या और मिजान को साथ में फिल्म देखने जाते हुए देखा गया था। उसी समय दोनों को लेकर अफवाहें उड़ने लगी थीं। खबरें थी कि दोनों एक दूसरे को सीक्रेटली डेट कर रहे हैं। हालांकि अब मिजान ने साफ कर दिया है कि वो सिंगल हैं और किसी के साथ भी रिलेशन में नहीं हैं।
गौरतलब है की मिजान जल्द ही फिल्म 'मलाल' से संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सहगल संग बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। हाल में फिल्म का ट्रेलर सामने आया था। इसे देख यही लग रहा है की ये फिल्म एक इंटेंस लव स्टोरी है।
Published on:
11 Jun 2019 09:08 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
