
'जब वी मेट' के सिक्वल में नजर आएंगे शाहिद कपूर और करीन कपूर खान!
Shahid Kapoor And Kareena Kapoor Work Together: करीना कपूर खान और शाहिद कपूर की ‘जब वी मेट’ फिल्म 2007 की बेस्ट फिल्म कही जाती है। इस फिल्म के चाहे गाने हो या करीना कपूर के डायलॉग हर चीज ने वाहवाही लूटी थी। यह एक रोमांटिक-कॉमेडी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और आज भी ये फिल्म लोगों के दिलों पर राज करती है। अक्सर फैंस इस फिल्म के सिक्वल पर बात करते रहे हैं। अब 16 साल बाद जो शाहिद और करीन को साथ देखना चाहते थे उनकी ख्वाहिश पूरी हो रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘जब वी मेट’ के सीक्वल की आने की तैयारी हो रही है।
जल्द आएगा ‘जब वी मेट’ का सिक्वल (Jab We Met 2 Released soon)
टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक कथित तौर पर ‘जब वी मेट’ फिल्म का सीक्वल राज मेहता का गांधार फिल्म्स बैनर प्रोड्यूस करेगा। रिपोर्ट्स से ये भी सामने आया है कि फिल्म के सीक्वल वर्जन का निर्देशन इम्तियाज अली करेंगे। इम्तियाज अली ने पहले भी ‘जब वी मेट’ का डायरेक्शन किया था। हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी तक ‘जब वी मेट 2’ के बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। बता दें इस फिल्म में जो सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा था वो थी शाहिद कपूर और करीन कपूर की किस। जो उनके फैंस को खूब पसंद आई थी।
‘जब वी मेट 2’ में नजर आएंगे करीना- शाहिद? (Shahid Kapoor Kareena Kapoor breakup)
‘जब वी मेट 2’ के आने की खबरें जैसे ही चर्चा में आई। हर कोई यही सोचने पर मजबूर हो गया कि क्या ब्रेकअप के बाद फिर से शाहिद और करीना कपूर फिर साथ में नजर आएंगे? फिल्म के सीक्वल के बारे में अफवाहें इंटरनेट पर तब फैलनी शुरू हुईं जब शाहिद कपूर ने इसका हिंट दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, वैलेंटाइन डे पर एक्टर के एक फैन ने उनसे इम्तियाज अली के साथ लगातार बातचीत के बारे में पूछा था इसी पर शाहिद कपूर ने कहा था, ‘स्मार्ट बॉय।
‘जब वी मेट’ के सीक्वल को लेकर शाहिद कपूर का हिंट
'जब वी मेट' कुछ दिनों पहले सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई थी। उस दौरान शाहिद कपूर से पूछा गया कि क्या वह इस आइकॉनिक फिल्म के सीक्वल में रोल प्ले करना चाहेंगे। जवाब में शाहिद ने कहा कि यह मेनली स्क्रिप्ट पर डिपेंड करता है। इतना ही नहीं, शाहिद ने अपनी जब वी मेट की को-एक्ट्रेस करीना की भी जमकर तारीफ की थी और बताया था कि उनके अलावा कोई भी उस भूमिका को नहीं निभा सकता।
Published on:
16 Sept 2023 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
